Shah Rukh Khan की Dunki को लेकर KRK ने कर दी भविष्यवाणी, बताया कितना बिजनेस करेगी फिल्म
KRK on Dunki: शाहरुख खान की फिल्म डंकी इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर केआरके ने भविष्यवाणी की है.
KRK Prediction: साल 2023 शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के नाम रहा है. शाहरुख खान ने इस साल की शुरुआत में लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी की है. साल के शुरुआत में शाहरुख खान पठान (Pathaan) लेकर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. अब शाहरुख की जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जवान 5 दिन में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. जवान के बाद शाहरुख खान इसी साल डंकी लेकर आ रहे हैं. जिस तरह से पठान और जवान ने कलेक्शन किया है उसे देखते हुए फिल्म क्रिटिक केआरके ने भविष्यवाणी कर डाली है.
शाहरुख खान की जवान का जादू बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. ये फीवर इतनी जल्दी लोगों के सिर से उतरने वाला नहीं है. जवान का फीवर उतरेगा ही तब तक शाहरुख खान अपनी तीसरी फिल्म डंकी लेकर आ जाएंगे. डंकी को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. डंकी के कलेक्शन को लेकर केआरके ने ट्वीट किया है.
डंकी को लेकर की भविष्यवाणी
केआरके ने ट्वीट किया- 'मुझे लगता है कि फिल्म डंकी इंडिया में ही 700-800 करोड़ का बिजनेस करेगी. तो शाहरुख खान को एडवांस में बधाई.' केआरके के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर आपकी भविष्यवाणी का मतलब है कि 100 प्रतिशत ऐसा करेगी. वहीं दूसरे ने लिखा- एसआरके किंग हैं.
I believe that Film #Dunki will do ₹700-800Cr business in India only. So Congrats to @iamsrk in advance.
— KRK (@kamaalrkhan) September 11, 2023
जवान और पठान ने मचाया धमाल
शाहरुख खान की फिल्म पठान की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 543.09 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया है. ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसके बाद शाहरुख की जवान का नंबर है. फिल्म ने 5 दिनों में ही 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जवान शाहरुख की पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी. जवान में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियामणि अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: लाखों में सिमटी Sunny Deol की Gadar 2 की कमाई, अब Shah Rukh Khan की Pathaan का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल!