Dunki Box Office: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 200 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं तो वहीं वर्ल्डवाइड भी 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की है और अब 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा बनने की तरफ बढ़ रही है. 'डंकी' शाहरुख खान की 2023 की तीसरी फिल्म थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.

भारत में 'डंकी' ने कई राज्यों में दमदार कलेक्शन किया है. कुछ स्टेट्स में फिल्म की परफॉ्रमेंस एवरेज रही. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सबसे ज्यादा का कारोबार मुंबई में ही किया है. मुंबई के थिएटर्स से फिल्म ने 52.06 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं दिल्ली और यूपी से फिल्म को 36.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं तीसरे नंबर पर 'डंकी' को ईस्ट पंजाब से फायदा हुआ है और फिल्म ने यहां 19.98 करोड़ रुपए कमाए हैं.  

मुंबई  52.06 करोड़
दिल्ली-यूपी  36.42 करोड़
ईस्ट पंजाब  19.98 करोड़
सीपी  9.55 करोड़
सीआई  6.98 करोड़
राजस्थान  10.70 करोड़
निजाम-आंध्र प्रदेश  7.13 करोड़
मैसूर  11.44 करोड़
पश्चिम बंगाल  10.41 करोड़
बिहार-झारखंड  3.57 करोड़
असम  1.86 करोड़
ओडिशा  1.79 करोड़
तमिलनाडु  1.71 करोड़

इन राज्यों में ऐसा रहा हाल
मैसूर में 'डंकी' ने 11.44 करोड़ बटोरे तो राजस्थान से भी शाहरुख खान की फिल्म की 10.70 करोड़ की कमाई हुई. वहीं सीपी से 'डंकी' ने 9.55 करोड़ की कमाई की तो सेंट्रल इंडिया से फिल्म को 6.98 करोड़ का फायदा मिला. इसके अलावा पश्चिम बंगाल से फिल्म ने 10.41 करोड़ रुपए कमाए और निजाम-आंध्र प्रदेश से 7.13 करोड़ कमाने में कामयाब रही. इसके अलावा 'डंकी' ने बिहार-झारखंड, असम, ओडिशा, तमिलनाडु और केरला से भी ठीक-ठाक कलेक्शन किया.

अब भी कमा रही फिल्म
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' अब भी थिएटर्स में चल रही है. सालार के साथ क्लैश और कई फिल्मों की रिलीज के बावजूद फिल्म हर रोज अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं और उनके साथ तापसी पन्नू लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दी हैं. इसके अलावा विक्की कौशल और बोमन ईरानी का भी 'डंकी' में खास किरदार है.

ये भी पढ़ें: Guntur Kaaram Box Office Collection Day 5: साउथ के सनी देओल बने महेश बाबू! 'गदर 2' के जैसे ही 'गुंटूर कारम' ने मचाया तहलका, जानें पांचवें दिन का कलेक्शन