'जो सामने रहता है लोग हमेशा उसे ही जानते हैं...', बैकग्राउंड आर्टिस्ट्स को लेकर बोले 'डंकी' के म्यूजिक कंपोजर अमन पंत
Aman Pant On Background Artists: 'डंकी' के म्यूजिक कंपोजर अमन पंत के मुताबिक कोई भी काम कर रहा है तो उसका नाम सामने आना चाहिए. उनका कहना है कि सोशल मीडिया के दौर में लोग क्रेडिट पढ़ते हैं.

Aman Pant On Background Artists: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. इस बीच 'डंकी' के म्यूजिक कंपोजर अमन पंत ने एबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू के दौरान फिल्मों में बैकग्राउंड आर्टिस्ट्स की अहमियत और क्रेडिट दिए जाने को लेकर बात की.
इस सवाल पर कि अक्सर जो स्क्रीन पर दिखता है बस उसी को पहचान मिलती है और पर्दे के पीछे काम करने वाले आर्टिस्ट्स गुमनाम हो जाते है, इसपर वे क्या सोचते हैं, अमन ने कहा- 'जो सामने रहता है लोग हमेशा उसे जानते हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि आजकल के टाइम में अवेयरनेस बढ़ गई है. जैसे मैं कोमल नाहटा का 'डंकी' का रिव्यू चेक कर रहा था, तो उन्होंने खासकर बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए मेंशन किया था कि अमन पंत ने काफी अच्छा काम किया है, ऐसे ही और लोगों ने भी लिखा.'
View this post on Instagram
'अब फिल्में डायरेक्टर्स के नाम से जानी जा रही हैं...'
अमन पंत ने आगे कहा- 'आजकल अवेयरनेस बढ़ गई है. पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों की अहमियत बढ़ गई है. अगर आप देखें तो पहले जमाने में तो लोग डायरेक्टर्स को भी नहीं जानते थे, लेकिन अब फिल्में डायरेक्टर्स के नाम से जानी जा रही हैं. लोग 'डंकी' को लेकर एक्साइटेड थे क्योंकि कर ये राजकुमार हिरानी की फिल्म थी. तो ये एक अच्छा साइन है कि लोग डायरेक्टर्स से प्यार कर रहे हैं इसका मतलब कंटेंट से प्यार कर रहे हैं.'
View this post on Instagram
सोशल नेटवर्किंग की वजह से मिल रही पहचान!
'डंकी' म्यूजिक कंपोजर ने आगे कहा- 'अच्छा डायरेक्टर, अच्छा एक्टर और अच्छा टेक्नीशियन हो तो ही एक अच्छी फिल्म बनती है. जो टेकनिशियन काम कर रहे हैं वो तो बहुत अहम हैं ही. ये एक टीमवर्क है. जो बैकग्राउंड के लोग धीरे धीरे आगे आ ही रहे हैं. लोगों को उनका भी काम पता चल गया है. सोशल नेटवर्किंग का जमाना है तो आम आदमी भी देखता है कि कौन क्या कर रहा है, तो सामने आ रहे हैं लोग.'
अमन पंत ने क्रेडिट को बताया जरूरी
अमन पंत ने आगे क्रेडिट देने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- 'हमने फिल्म के आखिर में चार लाइंस भी डाली हैं. बैकग्राउंड में पोएट्री है शिवकुमार बतालवी साहब की और हमने स्पेशल थैंक्स में उनका नाम भी दिया है. हमने एक लाइन ली है कि पुछ देओ हाल फकीरा दा बाकी और लाइंस राइटर फरमान पंजाब के हैं उन्होंने लिखे हैं. मुझे लगता है कि चाहे आधी लाइन हो या एक लाइन क्रेडिट देना वो सबसे ज़रूरी है.'
'स्पॉट बॉय से लेकर फिल्म डायरेक्टर तक...'
अमन के मुताबिक कोई भी काम कर रहा है तो उसका नाम सामने आना चाहिए क्योंकि लोग क्रेडिट पढ़ते हैं और देखते हैं कि कौन-कौन लोग कंटेंट से जुड़े हुए हैं. अमन ने कहा- 'स्पॉट बॉय से लेकर फिल्म डायरेक्टर तक सबकी अहमियत और हर किसी का योगदान है. आप किसी एक को भी निकाल देते हैं तो दिक्कत हो जाएगी.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

