Dunki Release Effect On Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी और रिलीज के बाद से हर रोज करोड़ों में खेल रही है. फिल्म ने जहां वर्ल्डवाइड 850 करोड़ तक कमा लिए हैं तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. लेकिन अब 'डंकी' की रिलीज के बाद फिल्म के शोज बंद होने की कगार पर है.
'पठान' और 'जवान' के बाद अब शाहरुख खान की 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के लिए तैयार है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी और ऐसे में 'एनिमल' की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर कम हो जाएगी. बता दें कि 'डंकी' की रिलीज के एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को प्रभास की 'सालार' भी रिलीज की जाएगी. ऐसे में 'एनिमल' के पास स्क्रीन्स कम हो जाएंगे और साथ ही लोगों का ध्यान 'डंकी' और 'सालार' की तरफ खिंच जाएगा.
'एनिमल' ने जमकर छापे नोट
'एनिमल' को रिलीज हुए अभी 20 दिन हो गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मुताबिक 'एनिमल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 526.91 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 850 के करीब कमाई कर ली है. लेकिन अब 'डंकी' और 'सालार' जैसीन बड़ी फिल्मों के रिलीज के बाद रणबीर कपूर की फिल्म का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है.
एडवांस बुकिंग में 'डंकी' और 'सालार' का कलेक्शन
'डंकी' के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 12.57 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ऐसे में साफ है कि फिल्म पहले दिन शानदार ओपनिंग करने वाली है. वहीं प्रभास की 'सालार' ने भी एडवांस बुकिंग में 23.74 करोड़ रुपए की धांसू कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: ''सालार'' एक्टर प्रभास का 'बाहुबली' डायरेक्टर पर आरोप, बोले- 'एस एस राजामौली के चलते मेरी प्राइवेसी को नुकसान हुआ...'