Mukesh Chhabra On Dunki: शाहरुख इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'जवान' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. उनकी फिल्म ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है तो वहीं वर्ल्डवाइड 1143 करोड़ का कलेक्शन करके सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले शाहरुख खान की 'पठान' ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अब 'पठान' और 'जवान' के बाद किंग खान अपनी अगली फिल्म 'डंकी' की तैयारी में जुट गए हैं. 


'डंकी' शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म है. इससे पहले 'पठान' और 'जवान' अपना जादू चला चुके हैं. वहीं 'डंकी' को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म शाहरुख खान की पिछली दोनों फिल्मों से भी बड़ी फिल्म साबित होगी. क्योंकि किंग खान की इस फिल्म की कहानी सबसे हटकर है. एक वजह यह भी है कि जहां फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान हैं तो वहीं इसे डायरेक्ट करने वाले कोई और नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं.


'10 साल तक सिर्फ उस फिल्म के बारे में बात करेंगे'
दरअसल कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि यह 10 सालों तक लोगों के दिलों में रहने वाली है. उन्होंने कहा- 'वो ऐसी फिल्म है कि उसकी कहानी आपके सबके घरो में दिल मैं ऐसे बस जाएगी कि आप अगले 10 साल तक सिर्फ उस फिल्म के बारे में बात करेंगे. ये इतनी खूबसूरत कहानी है और शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के साथ बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. मुझे लगता नहीं कि किसी भी इंडस्ट्री में उससे बड़ा कॉम्बिनेशन होगा. फिल्म इंडस्ट्री मैं तो बिल्कुल नहीं.'


पहली बार एक साथ काम कर रहे शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी 
शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के एक साथ काम करने को लेकर मुकेश छाबड़ा ने आगे कहा, 'दोनों अपने गेम में टॉप पर हैं, दोनों एक साथ आ रहे हैं तो कमाल की बात है. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान एक साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में दर्शकों को 'डंकी' से काफी उम्मीदें हैं. किंग खान के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी 'डंकी' में दिखाई देंगी. फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.'


ये भी पढ़ें: Baazigar फेम एक्टर Dalip Tahil को हुई दो महीने की जेल, 5 साल हिट एंड रन केस में बने थे आरोपी