शाहरुख खान के इस करीबी शख्स का निधन, मौत से पहले सुपरस्टार से की थी ये अपील
Shah Rukh Khan Educator Demise: शाहरुख खान के एजुकेटर रहे ब्रदर एरिक स्टीव डिसूजा का निधन हो गया है. उन्होंने एक्टर को उनके स्कूल में पढ़ाया था. उनके निधन पर मेघालय के सीएम संगमा ने भी शोक जताया है.
Shah Rukh Khan Educator Demise: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के एजुकेटर रहे ब्रदर एरिक स्टीव डिसूजा का निधन हो गया है. ब्रदर एरिक स्टीव ने नई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में शाहरुख खान को पढ़ाया था. उन्होंने रविवार को दोपहर 1.20 बजे गोवा में आखिरी सांस ली. कई बार सोशल मीडिया पर शाहरुख से ये अपील की गई कि वे अपने बीमार टीचर से मिलें. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और ब्रदर एरिक स्टीव ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
कांग्रेस नेता सजारिता लैटफ्लांग ने इस साल जून में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने शाहरुख खान से अपील की थी कि वे अपने टीचर ब्रदर एरिक स्टीव डिसूजा से मुलाकात करें. पोस्ट में उन्होंने ब्रदर एरिक की बीमारी का जिक्र करते हुए लिखा था, 'ऐसा लगता है कि ये मेरी आखिरी अपील है, भाई एरिक एस डिसूजा के पक्ष में उनकी मौजूदगी का अनुरोध करने के लिए शाहरुख खान तक पहुंचने की मेरा आखिरी कोशिश है.'
पहले दी थी बीमारी की खबर
सजारिता लैटफ्लांग ने आगे लिखा था- 'हर दिन, ब्रदर की हेल्थ खराब होती जा रही है, हर गुजरते पल के साथ उसकी हालत बिगड़ती जा रही है. मुंबई, फ्लाइट से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर, उसके बीमार दिल को सांत्वना देने की उम्मीद रखता है. डीएएसयू ने हम सभी की जिंदगी पर एक अमिट छाप छोड़ी है, मूल्यों को स्थापित करने के लिए अपनी अटूट कमिटमेंट के जकिए हमें वो आकार दिया है जो हम आज हैं. आपकी यात्रा उनके लिए दुनिया होगी, उनके सबसे बुरे समय में आशा की किरण होगी.'
मुख्यमंत्री सांगमा ने दी श्रद्धांजलि
मेघायल के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ब्रदर एरिक स्टीव के निधन पर शोक जताया है. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है- 'बहुत दुख के साथ, मुझे भाई एरिक स्टीव डिसूजा के निधन के बारे में पता चला, जो शिक्षा और करुणा के लिए अपने डेडीकेशन के लिए फेमस एक असाधारण टीचर थे. क्रिश्चियन ब्रदर्स मण्डली के एक सम्मानित सदस्य के तौर पर, ब्रदर डिसूजा ने एक अमिट विरासत छोड़ते हुए, शिलांग के सेंट एडमंड स्कूल में कई साल बिताए.'
क्रिश्चियन ब्रदर्स मण्डली के सदस्य थे ब्रदर डिसूजा
मुख्यमंत्रा संगमा ने आगे लिखा- 'एक डेडीकेटेड ईसाई ब्रदर के तौर पर उनकी भावना ने प्रोविडेंस स्कूल की स्थापना की, जो वंचित बच्चों के लिए आशा की किरण है. ब्रदर डिसूजा की इंस्पाइरिंग विरासत उनके परिवार, क्रिश्चियन ब्रदर्स मण्डली और उन अनगिनत जिंदगियों को सांत्वना दे, जिन्हें उन्होंने शिक्षा और करुणा के जरिए बदल दिया. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले.'
With profound sorrow, I learned of the passing of Brother Eric Steve D'Souza, an exceptional educator renowned for his dedication to education and compassion. As an esteemed member of the Christian Brothers congregation, Brother D'Souza spent many years serving at St. Edmund's… pic.twitter.com/tjS3LD7dbt
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) October 13, 2024
अपने डीचर ब्रदर एरिक डिसूजा के निधन पर फिलहाल शाहरुख खान का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: गुलशन कुमार से लेकर सिद्धू मूसेवाला तक, बाबा सिद्दीकी से पहले इन सेलेब्स की भी गोली मारकर की गई थी हत्या