Shah Rukh Khan Ask Me Anything On Twitter: शाहरुख खान चार साल बाद फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान ने बुधवार को ट्विटर पर आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस दौरान फैंस ने पठान फिल्म को लेकर कई तरह के सवाल पूछे, जिनके जवाब शाहरुख खान ने मजेदार अंदाज में दिए.
'पठान' में कब होगी सलमान खान की एंट्री?
आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि 'पठान में सलमान खान की एंट्री कब होगी?' इस सवाल का जवाब शाहरुख खान ने महफिल लूट ली. उन्होंने जवाब में लिखा, 'पठान एक इंट्रैक्टिव मूवी है. जब कभी आप चाहे कि भाई की एंट्री फिल्म में हो, तो टिकट पर क्यूआर कोड का इस्तेमाल करना और वह फिल्म में आ जाएंगे'.
मेकर्स ने नहीं किया खुलासा
ऐसी चर्चा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान, टाइगर वाले कैरेक्टर में कैमियो करेंगे. टीजर रिलीज होने पर कई यूजर्स ने दावा किया कि उन्हें सलमान की झलक देखने को मिली है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से सलमान खान के गेस्ट अपीयरेंस को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.
शाहरुख खान की फिल्में
शाहरुख खान की 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इसके अलावा शाहरुख खान के पास 'जवान' फिल्म है, जिसे साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली बना रहे हैं. जवान फिल्म से शाहरुख का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है, जिसमें उनका अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया. इसके अलावा शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे. ये सभी फिल्में साल 2023 में एक के बाद एक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.
यह भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं काम्या पंजाबी, सामने आई फोटो