Shah Rukh Khan के घर में घुसा फैन... स्वीमिंग पूल में नहाया, फिर ऐसे की किंग ख़ान की 'बेइज्जती'! जानें पूरा मामला
Shah Rukh Khan Interviewछ शाहरुख खान के उस क्रेज़ी फैन से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जो चोरी छुपे किंग खान के मन्नत में घुसा और फिर सिरफिरी हरकत दिखाते हुए किंग खान की ही बेइज्जती कर डाली.
Shahrukh Khan Fan Sneaked Into Mannat : सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाले शाहरुख खान हर दिल अजीज हैं. यूं तो आपने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जिंदगी से जुड़े कई फ़िल्मी किस्से सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको शाहरुख खान के उस क्रेज़ी फैन से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जो चोरी छुपे किंग खान के मन्नत में घुसा, उनके स्विमिंग पूल में नहाया भी और फिर सिरफिरी हरकत दिखाते हुए किंग खान की ही बेइज्जती कर डाली. इस किस्से को खुद शाहरुख खान ने इंडिया टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में साझा किया था. आप की अदालत में बात करते हुए शाहरुख खान ने हंसते हंसते जब उस क्रेजी फैन से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया तो सामने बैठी ऑडियंस भी हंस कर लोट पोट हो गई.
अपने इस इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा, ''एक ऐसा किस्सा में आपको बताऊंगा कि आप मानेंगे नहीं, मैं शॉक्ड हो गया था, हमारा कुछ इंटरव्यू था या बर्थडे था तो काफी सारे जर्नलिस्ट्स आए थे और उसका फायदा उठाते हुए एक शख्स चोरी छुपे आ गया, फिर उन्होंने कपड़े उतारे, मर्द थे, कपड़े उतारे और फिर हमारे स्विमिंग पुल में डुबकी लगाई, नहाए पूरा ...फिर वापस गए तोलिया भी लेकर आए थे, सब साफ किया, कपड़े पहने... तब सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया.. उनसे बोला कि आप क्या कर रहे हो यहां पर... तो वो बोला कुछ भी नहीं कर रहा...मैं कुछ नही कर रहा, मैं बस नहाने आया था, उस पानी में जिसमें शाहरुख खान नहाता है.''
View this post on Instagram
शाहरुख ने आगे बताया, ''उसने कहा- मैं नहा लिया हूं और अब मैं जा रहा हूं... सबको मजाकिया भी लगा लेकिन सिक्योरिटी का ऊपर फोन आया सर ऐसा हुआ है... तो मैने बोला रुको मैं मिलने आता हूं... तो वो बोलता है - मिलना-विलना नहीं है मुझे, ज्यादा फ्री मत हो मेरे साथ.. मैं बस पानी में नहाने आया था और अब मैं जा रहा हूं, मैं अब इससे ज्यादा इंपोर्टेंस नहीं दे सकता, और वो चले गए.
ये भी पढ़ें:-Alia-Ranbir ने फाइनल किया बेटी का नाम, सुनकर इमोशनल हुईं दादी नीतू कपूर