मुंबई: शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग से तो सभी वाकिफ हैं और जब बात हो जन्मदिन पर उन्हें बधाईयां देने वालो की तो बात ही क्या है. दरअसल, कल शाहरुख खान के बर्थडे पर उनके घर मन्नत के बाहर फैंस का तांता लगा हुआ था.
हर कोई बस एक बार किंग खान का दीदार करना चाहता था. ऐसे में उन्हें घंटो इंताजर तो करना ही पड़ा साथ कई और मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि इस भीड़ में मौजूद 13 प्रशंसको के मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं जो कि काफी महंगे थे.
इसके बाद ये लोग शाहरुख खान से मिले बिना ही बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत कराने पहुंच गए.
पुलिस ने इनकी शिकायत दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. ये तो साफ है कि सारे मोबाइल फोन शाहरुख खान के घर के बाहर ही चोरी हुए हैं तो सीसीटीवी फुटेज से जांच में बड़ी सहायता मिल सकती है.
पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के फोन चोरी हुए उनमें से एक 26 वर्ष का अंकित साहू था जो शाहरुख को बधाई देने के लिए छत्तीसगढ़ से यहां आया था.
आपको बता दें कि शाहरुख अलीबाग स्थित अपने घर में स्टार्स के साथ पार्टी करने के बाद बेटे अबराम के साथ मन्नत के बाहर फैंस का अभिवादन करने पहुंचे थे. ये शाहरुख का 52 वां जन्मदिन था.