ना दीपिका ना काजोल ना ही रानी... फिर कौन हैं शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस? नाम जानकर हैरान रह जाएंगे
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी कई अभिनेत्रियों के साथ खूब पसंद की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं किंग खान की फेवरेट एक्ट्रेस कौन हैं?
![ना दीपिका ना काजोल ना ही रानी... फिर कौन हैं शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस? नाम जानकर हैरान रह जाएंगे Shah Rukh Khan Favorite actress is Mumtaz not Rani Mukerji Kajol Or Deepika Padukone ना दीपिका ना काजोल ना ही रानी... फिर कौन हैं शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस? नाम जानकर हैरान रह जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/19/2e01eb3f58ddee9446aa0932def147e41729322557269209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Favorite Actress: शाहरुख खान को बॉलीवुड का रोमांस किंग भी कहा जाता है. हर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री की लगभग हर एक्ट्रेस स्क्रीन पर शाहरुख खान के साथ रोमांस करने का सपना देखती है. वैसे किंग खान की जोड़ी दीपिका, अनुष्का, जूही, रानी और काजोल जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ हिट रही हैं. उन्होंने इन सभी हसीनाओं के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगें कि इनमें से कोई भी अभिनेत्री शाहरुख खान की फेवरेट नहीं हैं. दरअसल किंग खान किसी और एक्ट्रेस के फैन हैं.हालांकि किंग खान ने कभी अपनी फेवरेट अभिनेत्री के साथ काम नहीं किया है और ये बॉलीवुड की सुपरस्टार रही है.
कौन हैं शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस
बता दें कि शाहरुख खान का जिस बॉलीवुड अदाकार पर क्रश है वो कोई और नहीं गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज हैं.अनुपम खेर के टॉक शो 'द अनुपम खेर शो- कुछ भी हो सकता है' पर बातचीत में शाहरुख खान से पूछा गया कि उन्हें कौन सी अभिनेत्री सबसे ज्यादा पसंद है और वह इस सवाल पर शर्माते हुए नजर आए थे. फिर उन्होंने जवाब दिया, मुमताज. अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि जब वह छोटे थे तो उन्हें उन पर क्रश हुआ करता था और जब भी वह अभिनेत्री का कोई गाना देखते थे तो नाचने लगते थे.
मुमताज बॉलीवुड की सुपरस्टार रही हैं
बता दें कि मुमताज अपने समय की सुपरस्टार थीं. अभिनेत्री ने महज 11 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. वहीं जब वे बड़ी हुईं तो उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर ओ. पी. रल्हन की गहरा दाग की थी. इसके बाद उन्हें मुझे जीने दो जैसी हिट फिल्मों में छोटी भूमिकाएं मिलीं. सुपरस्टार बनने से पहले, अभिनेत्री को कई रिजेक्शन भी झेलने पड़े थे. इंडियन आइडल में आने के दौरान मुमताज ने खुलासा किया था कि कोई भी हीरो उनके अपोजिट काम करने के लिए तैयार नहीं था. हालाँकि, दारा सिंह ने उन पर विश्वास दिखाया और उन्होंने फिल्म फौलाद में काम करने का मौका दिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था.
अभिनेत्री ने दारा सिंह के साथ वीर भीमसेन, टार्ज़न कम्स टू दिल्ली, सिकंदर-ए-आजम, रुस्तम-ए-हिंद, राका और डाकू मंगल सिंह सहित 16 फिल्में की थीं. बाद में उनकी जोड़ी राजेश खन्ना के साथ ब्लॉकबस्टर रही. उन्होंने उनके साथ 10 फिल्में दीं और सभी ब्लॉकबस्टर रही थीं.
ये भी पढ़ें: धमकियों के बीच सलमान खान ने फिर शुरू की 'बिग बॉस 18' की शूटिंग, वीकेंड का वार किया होस्ट, घरवालों को किया रोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)