Jawan Clips Stolen:  शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में फिल्म के कई पोस्टर और गाना भी रिलीज किया गया था. जिसके बाद इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. इन सबके बीच खबर आ रही है कि रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ के कुछ क्लिप 'चोरी' और ऑनलाइन लीक होने का आरोप लगाते हुए एक एफआईआर दर्ज कराई है.


‘जवान’ की क्लिप चोरी होने पर एफआईआर दर्ज
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी के तहत 10 अगस्त को मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर में रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने आरोप लगाया कि कॉपीराइट का उल्लंघन करते हुए ‘जवान’ क्लिप ऑनलाइन शेयर की गई हैं. कथित तौर पर, वीडियो लीक करने वाले पांच ट्विटर हैंडल की पहचान की गई है और उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजे गए हैं. हालाँकि, केवल एक ट्विटर अकाउंट ने नोटिस को स्वीकार किया है.


पहले भी लीक हो चुके हैं जवान के क्लिप
वैसे ये पहली बार नहीं है कि ‘जवान’ की क्लिप ऑनलाइन लीक हुई हैं. इस साल अप्रैल में भी दिल्ली हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, 'संदिग्ध' वेबसाइटों, केबल टीवी आउटलेट, डायरेक्ट-टू-होम सर्विसेज और अन्य प्लेटफार्मों को ‘जवान’ के लीक हुए वीडियो को हटाने का निर्देश दिया था और उनसे उनका सर्कुलेशन रोकने के लिए कहा था. ऐसा तब हुआ था जब शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अदालत में मुकदमा दायर किया था.


 






‘जवान’ कब होगी रिलीज?
 ‘जवान’ की शूटिंग के दौरान भी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने सेट पर मोबाइल फोन और रिकॉर्डिंग डिवाइस पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसा किसी भी लीक से बचने के लिए किया गया था. बता दें कि शाहरुख खान की ‘जवान’ का लेखन और डायरेक्शन एटली ने किया है. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा ​​और रिद्धि डोगरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दीपिका पादुकोण भी  ‘जवान’ में एक स्पेशल कैमियो किया है. ‘जवान’ इसी साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें:-Gadar 2 Box Office Collection Day 1: गदर 2 ने पहले ही दिन कर डाली इतनी कमाई, पठान को दी टक्कर