Pathaan: शाहरुख खान की कमबैक फिल्म को लेकर फैंस में क्यों है जबरदस्त क्रेज? जानिए- क्या कहते हैं ट्रेंड एक्सपर्ट
Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का क्रेज देखते ही बन रहा है. फैंस किंग ऑफ रोमांस की फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और इसी वजह से फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग भी हो रही है.
![Pathaan: शाहरुख खान की कमबैक फिल्म को लेकर फैंस में क्यों है जबरदस्त क्रेज? जानिए- क्या कहते हैं ट्रेंड एक्सपर्ट Shah Rukh Khan film Pathaan releasing on January 25 why there is craze among the fans Know trend experts opinion ANN Pathaan: शाहरुख खान की कमबैक फिल्म को लेकर फैंस में क्यों है जबरदस्त क्रेज? जानिए- क्या कहते हैं ट्रेंड एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/a18846a99d6a58f96d3267a0b871a9b11674523791215209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pathaan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान चार साल बाद एक्शन थ्रिलर 'पठान' से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में एसआरके की अपकमिंग फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. शाहरुख के लिए दीवानगी का आलम ये है कि फैंस महंगे टिकट खरीदने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं और फिल्म की धुंआधार एडवांस बुकिंग हो रही है. इन सबके बीच फिल्म पत्रकार और एक बेहतरीन ट्रेड विश्लेषक हिमेश मांकड़ ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' को लेकर लोगों में देखे जा रहे जबरदस्त क्रेज, फिल्म की एडवांस बुकिंग से जुड़े ट्रेंड्स, फ़िल्म में दर्शकों को लुभानेवाली खासियतों और फिल्म की व्यापारिक संभावनाओं पर बातचीत की है.
कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है 'पठान'
वरिष्ठ ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े ने एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'पठान' का किस बेसब्री से और क्यों लोग इंतजार कर रहे हैं और शाहरुख की चार साल बाद बतौर हीरो रिलीज़ हो रही ये फ़िल्म बेहतरीन ओपनिंग लेने के साथ साथ कई हिंदी फ़िल्मों के रिकॉर्ड धराशायी कर सकती है.
सिंगल स्क्रीन के दर्शक भी 'पठान' के लिए हैं क्रेजी
वहीं गेईटी-गेलेक्सी सिनेमाघर के मालिक या G7 मल्टीप्लेक्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जानकारी दी कि गेईटी-गेलेक्सी सिनेमाघर की स्थापना के 51 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि उनके सिनेमाघरों में सुबह 9 और 9.30 बजे के शो में फिल्म दिखाई जाएगी (यहां अक्सर 12 बजे से शो शुरू होते हैं). उन्होंने कहा कि शाहरुख के फैन क्लब की ओर से सुबह-सुबह के शोज में फैन्स के लिए दोनों थिएटर बुक करने की मांग उठी थी, ऐसे में वे मना नहीं कर पाए. गौरतलब है कि गेईटी और गैलेक्सी सिंगल स्क्रीन ऑडियंस के लिहाज़ से काफ़ी मशहूर हैं. ऐसे में मनोज देसाई ने बताया कि सिंगल स्क्रीन के दर्शक भी 'पठान देखने के लिए किस कदर बेकरार हैं और उनके सिनेमाघरों में वीकएंड तक के 90% फ़ीसदी टिकटें पहले ही बिक गयीं हैं.
'पठान' की रिलीज़ के पहले दिन 200 शहरों फिल्म की स्क्रीनिंग होगी
वहीं @SrkUniverse फैन क्लब के को-फाउंडर यश पर्यानी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उनका फैन क्लब 'पठान' की रिलीज़ के पहले दिन कम से कम 200 शहरों में फिल्म की स्क्रीनिंग क्लब से जुड़े फैन्स के लिए करेंगे. यश के मुताबिक कम से 50,000 शाहरुख फैंस इन स्पेशल स्क्रीनिंग के माध्यम से फिल्में देखेंगे. भारी डिमांड के चलते फ़िल्म शहरों (बढ़कर लगभग 250) और फिल्म देखनेवाले शाहरुख के फैंस की संख्या बढ़ भी सकती है, जो लगभग 65,000-70,000 तक जा सकती है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों शाहरुख खान के फ़ैन्स में 'पठान' देखने के लिए इस क़दर बेकरार हैं.
'पठान' की ओपनिंग शानदार रहने की उम्मीद
बतौर हीरो सिनेमा के पर्दे पर चार साल बाद होने जा रही शाहरुख खान की वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. और इसीलिए 'पठान' देखने को लेकर शाहरुख के फैंस में जबरदस्त उत्साह और लाजवाब एडवांस बुकिंग के चलते माना जा रहा है कि 'पठान' को एक उम्दा ओपनिंग हाथ लगेगी. बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर क्या रिकॉर्ड कायम कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-शादी से पहले ऋतिक के परिवार से ऐसे हैं नई ग्रलफ्रेंड सबा आजाद के रिश्ते, कंगना ने तो सबको सुनाई थी भली-बुरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)