Pathaan Trailer: ‘पठान’ में एक्शन का तड़का लगाते दिखे शाहरुख खान, फैंस बोले - 'जॉन नहीं दीपिका पादुकोण हैं असली विलेन'
Pathaan Trailer Release: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है. वहीं फैंस शाहरुख के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.
![Pathaan Trailer: ‘पठान’ में एक्शन का तड़का लगाते दिखे शाहरुख खान, फैंस बोले - 'जॉन नहीं दीपिका पादुकोण हैं असली विलेन' Shah Rukh Khan film Pathaan Trailer released fans said Deepika Padukone is real villain in movie Pathaan Trailer: ‘पठान’ में एक्शन का तड़का लगाते दिखे शाहरुख खान, फैंस बोले - 'जॉन नहीं दीपिका पादुकोण हैं असली विलेन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/874172d3d557879a4cf978ff7b29bb031673346938146276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Pathaan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) चार साल ‘पठान’ (Pathaan) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आएंगे. हाल ही में इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर भी अब रिलीज हो चुका है. जिसमें शाहरुख दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस की मानें तो ये अभी तक का सबसे 'स्टाइलिश' ट्रेलर है.
रिलीज हुआ ‘पठान’ का ट्रेलर
ट्रेलर में जहां शाहरुख खान धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आए. साथ ही वो फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे जॉन अब्राहम को टक्कर देने के लिए दीपिका के साथ टीम बनाते भी दिखें. जिसके बाद फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक फैन ने ट्वीट किया और लिखा, "पठान के ट्रेलर ने मुझे ब्लॉकबस्टर वाइब दिया.पठान स्टाइलिश दिख रहे हैं और ट्रेलर पूरा एक्शन से भरपूर हैं." वहीं दूसरे फैन ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि, "पठान वो सब कुछ है जो भारत ने कभी नहीं देखा और गुणवत्ता के मामले में भी ये आसानी से बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे सकती है."
.@iamsrk India is ready to witness the most stylish high octane Action film ....with my Hottie Action Hero ❤️🔥 This chase in the Ice... Pathaan is all about what India has never seen and easily can compete with the finest Hollywood films in terms of quality ❄️ #PathaanTrailer pic.twitter.com/zsSL5UVTad
— ❥ Sнαн ᏦᎥ Ᏸ𝐢ω𝐢 𓀠 (@JacyKhan) January 10, 2023
Sheer goosebumps all throughout! SRK's each glimples is simply fire, Deepika looks gorgeous, and John is killing it... can't wait to experience this combo in theatre!😍🔥🔥 @iamsrk @deepikapadukone @TheJohnAbraham #PathaanTrailer #PathanDekhegaHindustan pic.twitter.com/nBbVfe6Z2l
— Zahid Ahmad (@ZahidAh54374988) January 10, 2023
फैंस ने दीपिका का बताया विलेन
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होने के पहले 20 मिनट में 11 लाख लोग देख चुके थे. वहीं सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और उनके नए एक्शन-हीरो अवतार की तारीफ के अलावा फिल्म में दीपिका के रोल को लेकर भी एक तगड़ी बहस छिड़ गई है. दरअसल ट्रेलर को देखने के बाद फैंस को ये यकीन हो गया है कि जॉन नहीं बल्कि दीपिका ही फिल्म में असली विलेन की भूमिका निभाएंगी. एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए ये सवाल भी किया कि "दीपिका यहां मुख्य खलनायक हैं, जॉन नहीं!!!???"
DEEPIKA’S THE MAIN VILLAIN HERE, JOHN IS NOT!!!???#PathaanTrailer
— Viraj Kapoor (@Kaps_14) January 10, 2023
बता दें कि शाहरुख खान की ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)