8 साल पहले आई इस फिल्म ने कमाए थे 180 करोड़, फिर भी क्यों कहलाई सुपरफ्लॉप? मूवी में सुपरस्टार की दिखाई गई थी कहानी
Shah rukh khan Flop Movie: बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के बाद भी शाहरुख खान की ये फिल्म फ्लॉप कहलाई. इसमें ऐसा क्या था जिसके कारण इस फिल्म को फ्लॉप का मुंह देखना पड़ा, ये आपको जानना चाहिए.
Shah rukh khan Flop Movie: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई अच्छी होती है तो उसे हिट, सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर का वर्डिक्ट मिलता है. लेकिन अगर फिल्म की कमाई अच्छी हो तो भी उसे फ्लॉप कहा जाए तो आप क्या कहेंगे? ऐसा ही कुछ शाहरुख खान की फिल्म फैन के साथ भी हुआ था जब बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को कमाई के बाद भी फ्लॉप का टैग मिला.
फिल्म फैन साल 2016 में आई थी जिसमें शाहरुख का डबल रोल देखने को मिला. एक फैन बना तो एक सुपरस्टार बना था और जब फिल्म का ट्रेलर आया, एक गाना आया तो लोगों को लगा मजेदार फिल्म होगी लेकिन फिर लोगों का भ्रम कैसे टूटा, चलिए बताते हैं.
शाहरुख खान की 'फैन' क्यों हुई थी फ्लॉप?
फिल्मों में अगर कहानी दिलचस्प ना हो तो वो दर्शकों को पसंद नहीं आती है. शाहरुख खान की फिल्म फैन की कहानी कुछ ऐसी होती है कि गौरव (शाहरुख खान) का एक लड़का होता है जो बचपन से आर्यन खन्ना (शाहरुख खान) का जबरा फैन होता है. उसे लगता है कि वो आर्यन का फैन है तो वो जब भी आर्यन से मिलने जाएगा तो आर्यन उसे घर में बुलाकर उसका स्वागत करेगा. लेकिन गौरव इस बात से अंजान होता है कि उसके जैसे आर्यन के करोड़ों फैंस हैं.
गौरव जब मुंबई जाता है तो खुद को भीड़ में पाता है, इसके बाद वो कई कोशिश करता है आर्यन से मिलने की और उसमें कुछ गलत हरकतें भी कर देता है. फिल्म की कहानी ठीक-ठाक थी लेकिन काफी स्लो थी और उसमें ना तो रोमांस, ना एक्शन और ना गाना था तो फिल्म ने लोगों को बोर किया. फिर भी अगर आप फिल्म देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई तो की लेकिन ये कमाई ओटीटी राइट्स से ज्यादा हुई क्योंकि थिएटर्स में फिल्म की कमाई बजट के आस-पास ही पहुंची थी.
'फैन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट
15 अप्रैल 2016 को रिलीज हुई फिल्म फैन का प्रमोशन शाहरुख खान ने खूब किया था. 'मैं तेरा फैन हो गया' नाम का एक ही गाना था जिसपर शाहरुख हर जगह थिरकते नजर आए. दमदार प्रमोशन के बाद भी शाहरुख की इस फिल्म को खास फायदा नहीं हुआ. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म फैन का बजट 85 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 182.30 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
'फैन' के डायरेक्टर, कास्ट और प्रोडक्शन
आदित्य चोपड़ा की कंपनी यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म फैन का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल था जिसमें एक सुपरस्टार और दूसरा उनका फैन होता है. शाहरुख के अलावा फिल्म में वलूचा डिसूजा, श्रिया पिलगोंकर, दीपिका अमीन, सयानी गुप्ता, योगेंद्र टिक्कू, मनोज आनंद जैसे कलाकार नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: फ्लॉप रहा Zayed Khan का फिल्मी करियर, फिर भी जीते हैं लग्जरी लाइफ, कैसे चलता है खर्चा? जानें एक्टर की नेटवर्थ