Shah Rukh Khan Gauri Khan Honeymoon: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan ) बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता है. अब कपल की एक सालों पुरानी फोटो सामने आई है, जब दोनों शादी के तुरंत बाद हनीमून मनाने के लिए दार्जिलिंग पहुंच गए थे. एक्टर और फिल्ममेकर विवेक वासवानी ने शाहरुख और गौरी की इस थ्रौबेक तस्वीर को शेयर किया है, जो इंटरनेट पर छा गई है. विवेक ने इस फोटो के पीछे एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया. 


शाहरुख और गौरी की सालों पुरानी फोटो आई सामने


विवेक वासवानी ने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान और गौरी खान की एक सालों पुरानी तस्वीर की झलक दिखाई है, जिसमें कपल ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आ रहे हैं. विवेक ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'राजू बन गया जेंटलमैन के पहले गाने की शूटिंग के दौरान दार्जिलिंग में हनीमून. हम दिल्ली गए और उन्होंने शादी की और फिर हम वहां से दुल्हन के साथ सीधे दार्जिलिंग शूट करने के लिए पहुंच गए थे.'






शाहरुख ने गौरी संग दार्जिलिंग में मनाया था हनीमून


फोटो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान और गौरी खान कैमरे के सामने स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि शाहरुख ने फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन के गाने दिल है मेरा दीवाना यारो की शूटिंग दार्जिलिंग में की थी. शाहरुख खान जब एक्टर बनने के लिए मुंबई पहुंचे थे तब विवेक ने उनकी बहुत मदद की. इतना ही नहीं दोनों ने 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'इंग्लिश बाबू देसी मैम', 'कभी हां कभी ना' और 'किंग अंकल' जैसी फिल्मों में साथ काम भी किया.


शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पिछली फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस मूवी ने दुनियाभर में लगभग 1050 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब किंग खान फिल्म जवान में नजर आएंगे, जो जून, 2023 में रिलीज होगी. वहीं, शाहरुख खान डंकी फिल्म का हिस्सा हैं, जिसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. इन दिनों कश्मीर में 'डंकी' की शूटिंग चल रही है.


यह भी पढ़ें-Shehnaaz Gill संग काम करने के दौरान करना पड़ा कॉम्पिटिशन का सामना? Sonam Bajwa ने दिया ये जवाब