शाहरुख-गौरी का बेटा आर्यन खान कौन-सा धर्म करता है फॉलो? मां ने खुद किया था खुलासा
Aryan Khan Religion: शाहरुख खान से शादी के बाद भी गौरी ने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया था. वो हिंदू धर्म फॉलो करती हैं. गौरी ने एक बार खुलासा किया था कि उनका बेटा आर्यन कौन-सा धर्म फॉलो करता है.
![शाहरुख-गौरी का बेटा आर्यन खान कौन-सा धर्म करता है फॉलो? मां ने खुद किया था खुलासा shah rukh khan gauri khan son aryan khan follow muslim religion mother revealed this शाहरुख-गौरी का बेटा आर्यन खान कौन-सा धर्म करता है फॉलो? मां ने खुद किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/12/58bd75ee7b0268d7af42abfffe554d451728715620448355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aryan Khan Religion: शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.उनकी लव स्टोरी के बारे में हर किसी को पता है. लोग उनसे इंस्पायर होते हैं. शाहरुख और गौरी दोनों ही अलग धर्म से हैं. शाहरुख खान जहां मुस्लिम हैं वहीं गौरी हिंदू. शादी के बाद गौरी ने अपना धर्म परिवर्तन भी नहीं किया है. शाहरुख और गौरी हर त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. फिर वो चाहे ईद हो या दिवाली. शाहरुख मुस्लिम और गौरी हिंदू है तो उनके बच्चे कौन-सा धर्म फॉलो करते हैं ये बात हर कोई जानना चाहता है. गौरी खान ने एक बार बेटा आर्यन कौन-सा धर्म फॉलो करता है इस बात का खुलासा किया था.
शाहरुख और गौरी की खास बात ये है कि वो हमेशा अपने बच्चों से धर्म को लेकर खुलकर बात करते हैं. उनका मानना है कि बच्चे पहले हिंदुस्तानी हैं फिर किसी धर्म के हैं. ऐसा ही उनके बच्चे फॉलो भी करते हैं.
ये धर्म फॉलो करते हैं आर्यन
गौरी खान ने एक बार खुलासा किया था कि उनका बेटा आर्यन खुद को मुसलमान कहता है. वो मुस्लिम धर्म फॉलो करता है. वो शाहरुख के बहुत करीब है. वो शाहरुख से बहुत प्यार करता है और उन्हीं के धर्म को फॉलो करता है. हालांकि एक बार शाहरुख ने बताया था कि आर्यन गायत्री मंत्र भी जपता है.
शाहरुख के धर्म का करती हैं सम्मान
गौरी ने एक बार कहा था कि मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कन्वर्ट हो जाऊंगी. वो भी मेरे धर्म का सम्मान करते हैं. हमारे घर में मंदिर में कुरान रखी हुई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख-गौरी के बेटे आर्यन इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं. वो बतौर एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर काम कर रहे हैं. उनकी सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: न जया न ही रेखा, इस एक्ट्रेस संग खूब हिट रही थी अमिताभ बच्चन की जोड़ी, बनाया था ये रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)