Shahrukh Khan Mother Death Story : बॉलीवुड के किंग कहने जाने वाले शाहरुख खान की जिंदगी एक खुली किताब की तरह है जिसे उनके हर चाहने वाले पढ़ रखा है. शाहरुख के करियर से उनकी शादी तक की हर बात किंग खान के फैंस जानते हैं, लेकिन इस स्टोरी में आपको एक्टर की मां से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताएंगे जो आपको थोड़ा हैरान कर देगा. 


शाहरुख बहुत छोटे थे जब उनके पिता गुजर गए. उसके 10 साल बाद बाद मां का भी निधन हो गया. उन्हीं के निधन से जुड़ा एक किस्सा है जो शाहरुख ने द अनुपम खेर शो में बताया था कि किस तरह आखिरी वक्त में एक्टर ने अपनी मां के एक तकलीफ दी थी. क्या है वो किस्सा हम आपको बताते हैं.


शो में अनुपम खेर से बातचीत में शाहरुख ने बताया कि 'पापा का इंतकाल 1981 में हुआ और मां का 1991 में हुआ. इन 10 सालों में मां ने बहुत मेहनत की और हमें पढ़ाने और पालने में. उनके गुजर जाने के बाद हमें पता चला कि हमें पढ़ाने के लिए उन्होंने कितना कर्जा ले रखा था. हमारी मां बहुत हेल्दी थी, लेकिन एक दिन अचानक उनके पैर में दर्द हुआ. हॉस्पिटल लेकर गए तो बताया कि इन्हें डायबीटीज़ है और देखते ही देखते डेढ़ महीने में उनकी डेथ हो गई'.



'दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ICU में मेरी मां एडमिट थीं. उस वक्त आईसीयू में किसी को जाने नहीं देते  थे. तब मुझे किसी ने बताया था कि तुम दुआ करते रहो. जब तक दुआ करते रहोगे अल्लाह तुम्हरी सुनती रहेंगे. मैं लगातार दुआ कर रहा था...तभी डॉक्टर आए और मुझसे कहा कि आप ICU में जा सकते हैं.उस वक्त में ऐसा तभी होता था जब आपका करीबी गुजर गया हो. लेकिन मैं नहीं गया दुआ करता रहा ये सोचकर कि वो ठीक हो जाएंगी.'

'फिर मेरी बहन ने मुझसे कहा कि तुम्हें जाना चाहिए... फिर मैं अंदर गया और मैंने एक बहुत गलत बात की मैं उन्हें दुख पहुंचाता रहा. मैं उनको कहता रहा कि आप चली जाएंगी तो मैं बहन का ख्याल नहीं रखूंगा, मैं पढ़ाई नहीं करूंगा..मैं उन्हें ये सब तकलीफ ये सोचकर देता रहा कि ये सेटिस्फाइड नहीं होंगी तो इस दुनिया से नहीं जाएंगी.क्योंकि मेरा मानना था इस दुनिया को कोई तभी छोड़कर जाता है जब सेटिस्फाइड होता है. पर ये सब मेरा बचपना था. उनको तो जाना ही था.

ये भी पढ़ें: -BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर होगा खूब धमाल, शो को सलमान खान के साथ कृष्णा अभिषेक भी करेंगे होस्ट