SRK Meets Dhivyadharshini: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हर इंडस्ट्री के चहेते रहे हैं. हाल ही में तमिल एक्ट्रेस दिव्यदर्शिनी नीलकंद (Dhivyadharshini) की मुलाकात किंग खान से हुई और उन्होंने शाहरुख खान के एक जादू की झप्पी दी. दिव्यदर्शिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मुलाकात की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि ये तस्वीरें एक्ट्रेस नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन की शादी में क्लिक की गई थी. 


इन तस्वीरों में दिव्यदर्शिनी ने मैचिंग ब्लाउज़ और ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी हुई है. पहली तस्वीर में, शाहरुख ने दिव्यदर्शिनी के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दिव्यदर्शिनी आंखें बंद करके किंग खान को एक जोरदार झप्पी देती नजर आ रही हैं. 


उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मैंने उन्हें कसकर गले लगाया और मैंने उनसे वह सब कुछ कह दिया जो मैं इतने सालों से कहना चाहती थी. 'कितने साल, इतनी सारी यादें, इतनी खुशी आपने हमें दी है सर, इस सब के बदले में आप केवल बेस्ट ऑफ बेस्ट लाइफ सर के लायक हैं. . हर दिन मैं आपके दिल की खुशी के लिए प्रार्थना करूंगी सर' @iamsrk आप कम या किसी दुख के पात्र नहीं हैं सर..."






उन्होंने यह भी कहा, "इस तस्वीर को पोस्ट करने का क्या दिन है क्योंकि हमारे किंग खान इस उद्योग में 30 साल का जश्न मना रहे हैं. सर (रेड हार्ट इमोजी) के पहले और बाद में आपके जैसा कोई नहीं है. बहुत बहुत धन्यवाद # एटली डार्लिंग @priyaatlee मैं दुआ करूंगी कि आपकी फिल्म एक ब्लॉक बस्टर मेगा हिट #जवान 1000 करोड़ वसूले."


यहां बता दें कि शाहरुख निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' में नयनतारा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा, शाहरुख पठान में भी दिखाई देंगे, जो 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. पठान में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और आशुतोष राणा भी शामिल हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें


ये भी पढ़ें: Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद नीतू कपूर ने शेयर की राज और कृष्णा कपूर की थ्रोबैक तस्वीर, कही ये बात


Assam Floods: असम बाढ़ पीड़ितों के लिए आमिर खान ने दान कर दी इतनी बड़ी रकम, CM ने ट्वीट कर किया खुलासा