Shah Rukh Khan Troll: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान फैंस के साथ हमेशा काफी तहजीब के साथ पेश आते देखे जाते हैं. वहीं ‘पठान’ एक्टर का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किंग खान अपने फैन के साथ काफी सख्ती से पेश आते नजर आ रहे हैं और इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैन का शाहरुख ने झटका हाथ
वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर एक फैंन के सेल्फी लेने की कोशिश करने पर नाराज होते नजर आते हैं. इस दौरान शाहरुख खान अपने फैन का हाथ जोर से झटक देते हैं और गुस्से से आगे बढ़ जाते हैं. वहीं किंग खान के इस बिहेवियर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो राह है और कई नेटिज़न्स उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं.
शाहरुख खान हो रहे ट्रोल
वीडियो वायरल होते ही नेटिज़न्स ने शाहरुख को "बहुत असभ्य" कहना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "बहुत दुख की बात है! !" एक अन्य ने कमेंट किया, "गैरजरूरी रवैया." एक तीसरे यूजर ने लिखा, “लोग सर पर क्यू चढ़ाते हैं इनको...क्या करना सेल्फी का... सेल्फी लेनी है तो किसी आर्मी वाले के साथ या स्पोर्ट्स पर्सन के साथ या जो डिजर्विंग हो उसके साथ लो... ये क्या करें देश के लिए???” एक और ने लिखा, “लोगों को अपना अपमान करने में मजा आता है क्यों इतना इन लोगों को महत्व देते हैं.” एक ने लिखा, “ या अब पठान चल गई तो अकड़ आ गई???”
शाहरुख खान वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख ‘जवान’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. एटली द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा लीड रोल में हैं. यह भी बताया गया है कि विजय सेतुपति फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने फिल्म में कुछ हिस्सों में शाहरुख की पत्नी की भूमिका निभाते हुए कैमियो किया है. ये भी रुमर्स है कि थलपति विजय भी फिल्म में कैमियो कर सकते हैं ‘जवान’ 2 जून को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: डाइट कोक से लेकर अचारी स्ट्रॉबेरी तक, Alia-Priyanka सहित मेट गाला के गेस्ट्स को डिनर में ये किया गया सर्व