Koffee With Karan 8: विक्की कौशल इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. क्लैश के बावजूद भी 'सैम बहादुर' को दर्शकों का प्यार मिल रहा है और यह अच्छी कमाई कर रही है. 'सैम बहादुर' के बाद अब विक्की शाहरुख खान के साथ 'डंकी' में नजर आएंगे.


विक्की कौशल करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के लेटेस्ट एपिसोड में कियारा आडवाणी संग दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे शूटिंग के बीच ही शाहरुख खान को दिल्ली जाना पड़ा और सीन उनके बिना ही शूट हुआ.






बॉडी डबल के साथ शूट हुआ सीन
'सैम बहादुर' एक्टर ने कहा, 'शूटिंग के दौरान, शाहरुख खान को एक अहम काम के लिए दिल्ली जाना पड़ा और मैंने उनके साथ शूट किया. मुझे इसे बॉडी डबल के साथ शूट करना पड़ा और यह ठीक हो गया. हालांकि, दिल्ली में अपना काम पूरा करने के बाद, उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि हमें फिर से शूटिंग करनी होगी और मैं वहां रहूंगा. मैंने उनसे कहा कि हमने इसे अच्छे से शूट कर लिया है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वह वापस आएंगे और इसे शूट करेंगे.'


21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
विक्की ने आगे बताया कि बाद में उन्होंने शाहरुख खान से बॉडी डबल के साथ किए गए शूट को देखने की रिक्वेस्ट की जिसके बाद किंग खान को यकीन हो गया कि यह अच्छी तरह से किया गया था. बता दें कि 'डंकी' शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.


ये भी पढ़ें: 'ये बड़ा जानवर है, रुकेगा नहीं...' ट्रेड एनालिस्ट ने Animal को लेकर कह दी ऐसी बात! 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने का किया दावा