सुरक्षा के लिए असम पुलिस ने इस्तेमाल किया शाहरुख खान का सिगनेचर पोज, किंग खान ने की तारीफ
बाहों को फैलाए पोज में शाहरुख खान को फिल्मों और स्टेज पर तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरुकता फैलाते शाहरुख खान अपने सिगनेचर पोज में पहली बार ही नजर आए हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने राज्य में यातायात जागरूकता फैलाने के लिए अपने सिगनेचर पोज का इस्तेमाल किया है. बाहों को फैलाए पोज में शाहरुख खान को फिल्मों और स्टेज पर तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरुकता फैलाते शाहरुख खान अपने सिगनेचर पोज में पहली बार ही नजर आए हैं. ऐसे में असम पुलिस ने उनका तारीफ भी की है.
बॉलीवुड के किंग खान के नाम से पहचाने जाने वाले शाहरूख खान ने असम पुलिस के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कल ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि इस पोज ने सबसे अच्छा संदेश व्यक्त किया है. कृपया, यातायात नियमों का पालन करें.’’
The best message I think this pose has conveyed. Please please follow traffic rules. https://t.co/9lyFqj2ZB6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 27, 2018
जलुकबाड़ी के एसीपी पोनजीत दोवेराह ने गुरूवार को अपने ट्वीटर हैंडल से एक ग्राफिक के साथ संदेश लिखा था. इस ग्राफिक में ‘किंग खान’ अपने एक हाथ में एक कार्ड पकड़े हुये हैं जिस पर लिखा है कि ‘‘ट्रैफिक नियम का कृपया पालन करें.’’ आपको बता दें कि असम पुलिस सामाजिक मुद्दों और सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है.
The best message I think this pose has conveyed. Please please follow traffic rules. https://t.co/9lyFqj2ZB6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 27, 2018
फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा दिखाई देने वाली हैं.