Shah Rukh Khan Hosted KBC: टीवी के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को अमिताभ बच्चन शुरुआत से होस्ट करते आ रहे हैं. साल 2007 में जब इसका तीसरा सीजन आया, तो इसे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने होस्ट किया था. हाल में शाहरुख खान ने दुबई में हुए वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लिया था.
इस दौरान उन्होंने कई सारे खुलासे किए. शाहरुख ने यहां बताया कि उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' के प्रोड्यूसर्स ने डांटा था. शाहरुख ने इसके अलावा और भी किस्से शेयर किए.
क्यों पड़ी शाहरुख खान को डांट?
दुबई में हुए वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में शाहरुख ने बताया कि कैसे उन्हें शो के प्रोड्यूसर्स ने डांट दिया था. उन्होंने कहा कि केबीसी सीजन 3 के दौरान वो कभी-कभी कंटेस्टेंट की मदद करने की कोशिश करने लग जाते थे. एक बार एक बड़ी रकम वाले सवाल के दौरान शाहरुख ने एक कंटेस्टेंट की मदद करनी चाही, तो उन्हें प्रोड्यूसर से डांट पड़ गई थी. शाहरुख ने बताया कि वो जब भी कंटेस्टेंट की मदद करने की कोशिश करते, तो प्रोड्यूसर उन्हें डांट देते थे.
'स्लमडॉग मिलियनेयर' ऑफर हुई थी शाहरुख को
शाहरुख खान ने यहां मजाकिया और अपने ही अंदाज में कई सारी बातें कीं. उन्होंने उनकी फिल्मों और उनके करियर से जुड़ी बातों के दौरान ये भी बताया कि उन्हें ऑस्कर विनर फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' का भी ऑफर मिला था, लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने उस फिल्म को नहीं किया.
2023 रहा है शाहरुख के लिए खास
साल 2023 में शाहरुख खान ने किंग की तरह वापसी की है. उनकी इस साल 3 फिल्में आईं और तीनों बड़ी हिट रहीं. जवान, पठान और डंकी तीनों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 2500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. शाहरुख खान इन फिल्मों के साथ एक साल में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देने वाले एक्टर भी बन गए हैं.