नई दिल्ली: अपनी संस्था 'मीरा फाउंडेशन' से तेजाब हमले की पीड़िताओं की मदद कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों से ऐसी बहादुर महिलाओं का समर्थन करने के लिए कहा है. 'बाजीगर' के अभिनेता ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो के माध्यम से सभी लोगों के लिए यह प्रभावशाली संदेश दिया.


शाहरुख के इस वीडियो की बात करें तो इसमें वो बोल रहे हैं, "सुंदरता त्वचा में नहीं है, यह अक्सर कहा जाता है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. हम सभी को अच्छे की जरूरत है, लेकिन हम दूर का सोचते हैं, हम अप्रिय चीजों को देखने में शर्माते हैं, इसके बावजूद हम अपने लिए सामाजिक स्वीकार्यता चाहते हैं, हम अंदर से पक्षपाती हैं, फिर भी हम सशक्तिकरण के लिए लड़ाई कर रहे हैं. हां, हम सबको बेहतर की जरूरत है, लेकिन हम दूर का सोचते हैं."





शाहरुख का 'मीरा फाउंडेशन' तेजाब हमले की पीड़िताओं को इलाज, कानूनी सहायता, पुनर्वास और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उनका सहयोग कर रहा है. तेजाब हमले की पीड़िताओं को सभी सामाजिक बुराइयों, हिंसा तथा पक्षपाती व्यवहार से मुक्त करने के इस काम में 'वॉग' और 'होथर फाउंडेशन' भी 'मीरा फाउंडेशन' का सहयोग कर रहे हैं.


फिल्मों की बात करें तो शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल निभा रही हैं. इस फिल्म के जरिए शाहरुख पहली बार परदे पर बौने के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर काफी पहले रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. (एजेंसी इनपुट)