Shah Rukh Khan AskSRK: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. ये मूवी हर दिन कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना रही है. इस बीच शनिवार को शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया और उन्होंने अपने फैंस से सवालों के मजेदार जवाब दिए.


फैन के सपने में आते हैं शाहरुख खान


आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से कहा कि 'शाहरुख भाई मेरे सपनों में आना बंद करो. बस बहुत हुआ ब्रो'. इसका जवाब देकर शाहरुख ने महफिल लूट ली. उन्होंने लिखा, 'आप सोना बंद कर दो. मैं नहीं आऊंगा'.


 






शाहरुख खान ने फैन को दी ये टिप्स


इसके अलावा एक यूजर ने शाहरुख खान से कहा, 'सर मेरी शादी हो गई है. आज पत्नी और फैमिली के साथ पठान देखने जा रहा हूं. कोई टिप्स देंगे कि पठान देखने के दौरान क्या करूं? इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, 'झूमे जो पठान गाने पर पत्नी के साथ डांस करना'.


 






स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है पठान 


शाहरुख खान की 'पठान' स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'वॉर' जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है. 'पठान' में शाहरुख खान ने रॉ एजेंट का रोल निभाया है. उन्होंने मूवी में खतरनाक एक्शन और स्टंट्स किए हैं. इस मूवी ने भारत में अब तक 351 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.


शाहरुख खान की फिल्में


बताते चलें कि 'पठान' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की शूटिंग में जुटे हुए हैं. कुछ दिनों पहले सेट से शाहरुख खान की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें उनके चेहरे पर पट्टी बंधी नजर आई. इसके अलावा वह राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे. ये दोनों फिल्में साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.


यह भी पढ़ें-Photos: मशहूर निर्माता प्रियदर्शन के बेटे सिद्धार्थ ने रचाई शादी, भाई की वेडिंग में एक्ट्रेस कल्याणी ने लूटी महफिल