नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान के प्यार के किस्से सभी को मालूम हैं. दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब किंग खान सिनेमा के दुनिया में आए भी नहीं थे. उस वक्त शाहरुख महज़ 18 साल के ही थे. पहले दोस्ती और फिर प्यार और आखिर में बात शादी तक पहुंची.
शाहरुख खान ने एक अवॉर्ड शो के दौरान अपने हनीमून से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था. हुआ यूं के पिछले साल एक अवॉर्ड समारोह के दौरान विकी कौशल ने शाहरुख को उनके हनीमून के वक्त की एक तस्वीर दिखाई. तस्वीर में गौरी और शाहरुख दोनों थे. इसी तस्वीर को देख शाहरुख को वो किस्सा याद आ गया.
किंग खान ने बताया कि उन्होंने गौरी खान से ये वादा किया था कि वो उन्हें हनीमून पर पेरिस लेकर जाएंगे. लेकिन शाहरुख के पास उस वक्त उतने पैसे नहीं थे. उन्होंने समारोह के दौरान कहा कि वो काफी गरीब भी थे. उन्होंने कहा कि उस वक्त मेरी फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' की शूटिंग दार्जिलिंग में ही होनी थी, तो मैंने सोचा कि ये अच्छा मौका है. इसके बाद किंग खान गौरी को पेरिस बताकर दार्जिलिंग ले गए.
आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी की तरह ही बड़ी मुश्किलों भरी रही है. दरअसल गौरी का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था. लेकिन काफी मशक्कत के बाद किंग खान ने सबको मनाया था. दोनों की शादी 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी.
शाहरुख खान के फिल्मों की बात करें तो वो लंबे समय से बड़े परदे से दूर हैं. आखिरी बार वो साल 2018 के अंत में आई फिल्म 'ज़ीरो' में नज़र आए थे. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके अलावा कैटरीना कैफ और अनु्ष्का शर्मा भी दिखाई दी थी.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: ठीक होकर घर लौटीं कनिका कपूर को पुलिस का नोटिस, लापरवाही के लिए दर्ज है केस
अपने गंजेपन को लेकर पारस छाबड़ा का जवाब- 'विग पहनता हूं, लेकिन कोई अफसोस नहीं'