कब-कब घायल हुए शाहरुख खान! घुटने से लेकर पसलियों तक शरीर के आधे से ज्यादा पार्ट्स हो चुके हैं चोटिल
Shah Rukh Khan हाल ही में अमेरिका में शूटिंग करते वक्त एक हादसे का शिकार हो गए. जिसकी वजह से एक्टर की नाक पर गहरी चोट लगी है और उनकी नाक की सर्जरी करवानी पड़ी है.
Shah Rukh Khan Injured: बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के लॉस एंजलिस में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसी बीच एक्टर को लेकर ये खबर सामने आई है कि वो शूटिंग में एक हादसे का शिकार हो गए. जिसमें उन्हें नाक पर चोट लगी थी. इस चोट की वजह से एक्टर की एक सर्जरी भी हुई है. लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले भी एक्टर शूटिंग के वक्त कई बार घायल हो चुके हैं.
जब शाहरुख खान को लगी थी पसलियों में चोट
ये बात उस दौरान की जब करियर की शुरुआत में शाहरुख खान फिल्म ‘डर’ की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म के एक सीन में एक्टर को अनुपम खेर पर कूदना था जो सोफे पर बैठे थे. ऐसे में जब शाहरुख उनकी तरफ कूदे तो अनुपम ने अपना पैर ऊपर उठा दिया. जिसकी वजह से शाहरुख बुरी तरह घायल हो गए. इसमें उनकी तीन पसलियां और बायां टखना टूट गया.
शाहरुख के दाहिने पैर के अंगूठे में लगी थी चोट
साल 1993 में भी एक शूट के दौरान एक्टर के पैर के अंगूठे पर चोट लगी थी और ये चोट उस वक्त बढ़ गई जब वो फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की शूटिंग कर रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
View this post on Instagram
‘कोयला’ के सेट पर हुआ था ये हादसा
कम ही लोग जानते हैं कि राकेश रोशन की फिल्म ‘कोयला’ के सेट पर भी शाहरुख खान को चोट लगी थी. इस फिल्म के एक गाने में एक्टर अपने घुटने पर दुपट्टा बांधकर डांस करते हुए नजर आए थे. दरअसल वो दुपट्टा उन्होंने अपनी घुटने पर लगी चोट के दर्द को कम करने के लिए बांधा हुआ था. फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई थी.
‘शक्ति’ की शूटिंग में शाहरुख की पीठ पर लगी थी चोट
बोनी कपूर की फिल्म ‘शक्ति’ में शाहरुख का फेमस आइटम नंबर "इश्क कामिना" तो सभी को याद ही होगा. इस गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख को पीठ पर चोट लगी हुई थी. जिसके लिए एक्टर का ऑपरेशन यूके के एक अस्पताल में हुआ था. इसके अलावा फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान शाहरुख के बाएं कंधे में भी चोट लगी थी.
View this post on Instagram
शाहरुख ने करवाई थी घुटने की मिनिमली इनवेसिव सर्जरी
फिल्म ‘कोयला’ के दौरान शाहरुख के बाएं घुटने में लगी चोट उस वक्त और ज्यादा बिगड़ गई जब वो अपनी होम प्रोडक्शन ‘रा-वन’ की शूटिंग कर रहे थे. तब शाहरुख को अपने घुटने की मिनिमल इनवेसिव सर्जरी करवानी पड़ी थी.
साल 2013 में शाहरुख़ के कंधे की हुई थी सर्जरी
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान भी एक्टर को काफी गंभीर चोट लगी थी. इस हादसे के बाद उन्हें कंधे की सर्जरी करवानी पड़ी थी. उस वक्त शाहरुख का इलाज लंदन में हुआ था. इसके साथ ही फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के सेट पर भी एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग में उन्हें मामूली चोटें आई थी.
यह भी पढ़ें- Sam Bahadur Clashes Animal: बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे विक्की कौशल और रणबीर कपूर, क्या फिर चेंज होगी किसी की रिलीज डेट?