SRK Viral Interview: फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान ने एक लंबा सफर तय किया है. इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह ने कई ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि उन्हें बुरे दौर से भी गुजरना पड़ा जब उनकी फिल्में फ्लॉप हुई. लेकिन एक बार फिर शाहरुख खान ने कमबैक किया और ‘पठान’ जैसी शानदार फिल्म की सुपर सक्सेस का स्वाद भी चखा. इन सबके बीच पठान एक्टर का जोनाथन रॉस के साथ एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है.


शाहरुख का 'नो किसिंग' कॉन्ट्रेक्ट
साल 2010 में जोनाथन रॉस के ‘द फ्राइडे नाइट विथ जोनाथन रॉस’ में किंग खान ने अपनी फिल्मी रोल्स और पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए थे. होस्ट  जोनाथन रॉस इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान से पूछा था कि उनकी बॉलीवुड फिल्में बहुत ज्यादा वलगैरिट, न्यूडिटी या किंसिंग सीन नहीं दिखाती हैं.  उन्होंने खान से पूछा कि क्या यह फिल्म सेंसरशिप, एक पर्सलन फैसला, या कुछ और की वजह से है. इस सवाल के जवाब में किंग खान ने कहा था, "नहीं, आप जानते हैं, हमारी फिल्में कैबरे किस्म की तरह हैं क्योंकि हम एक 90 साल की महिला और घर में 9 साल के छोटे बच्चे को भी केटर करना चाहते हैं."  “तो, हम सब कुछ डाल देते हैं, निजी तौर पर, मुझे ऑन-स्क्रीन किस करने में अजीब लगता है, इसलिए मैं ऐसा नहीं करता. मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये है कि कोई हॉर्स राइडिंग और कोई किसिंग नहीं.


सिंगिग और म्यूजिक को लेकर किंग खान ने क्या कहा था
जोनाथन रॉस के चैट शो में के दौरान हिंदी फिल्मों में सिंगिंग और म्यूजिक को लेकर पूछे जाने पर शाहरुख खान ने कहा था कि हम सिंगिंग और डांसिंग कही भी कर सकते हैं. मैं एक महिला का ऑपरेशन कर करते हुए उसका अपेंडिक्स निकाल सकता था और मैं गाना शुरू कर सकता था



स्लमडॉग मिलियनेयर का रोल शाहरुख ने क्यों ठुकरा दिया था
 चैट शो के दौरान शाहरुख ने इस बारे में बात की थी कि उन्होंने ऑस्कर विनिंग डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित 2008 की फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का रोल क्यों ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा था कि डायरेक्टर डैनी बॉयल उनके दोस्त थे और उन्हें एक्टर के फैसले के बारे में बुरा लगा था. शाहरुख ने कहा था, "मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि होस्ट थोड़ा सा धोखा है, और वह थोड़ा मतलबी था, और मैं पहले ही शो कर चुका था इसलिए मुझे लगा कि अगर मैं ऐसा करता हूं तो लोगों को लगेगा कि मैं वही काम करता हूं. यह एक बेहतरीन फिल्म थी. ”बता दें कि शाहरुख को ऑफर किया गया रोल बाद में अनिल कपूर ने निभाया था.


सुपरस्टार बनने के बाद टीवी पर लौटना एक्सपेरिमेंट था
सुपर स्टार बनने के बाद टीवी पर काम करने को लेकर पूछे गए सवाल का शाहरुख खान ने जवाब दिया था, “मैं टीवी पर काम करता था, मेरे लिए वापस जाकर टीवी पर काम करना कोई समस्या नहीं थी. लेकिन, यह एक एक्सपेरिमेंट था, जैसा आपने कहा, एक फिल्म स्टार को टेलीविजन पर स्वीकार किया जाएगा या नहीं? पिछले कुछ सालों में में भारत में टेलीविजन बहुत बड़ा हो गया है, इसलिए यह एक एक्सपेरिमेंट था.


यह भी पढ़ें- Smriti Irani Daughter Wedding: बेटी की शादी में लाल साड़ी पहन दुल्हन सी खूबसूरत लगीं स्मृति ईरानी, सामने आई तस्वीर