IPL टीम के चलते जब ED के रडार पर आ गए थे किंग शाहरुख खान, इस चीज का लगा था आरोप
Shah Rukh Khan IPL: शाहरुख खान अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो कई बार आईपीएल के दौरान कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुके हैं.
Shah Rukh Khan IPL Controversry: बॉलीवुड के किंग खान अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर हमेशा छाए रहते हैं. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में हो रहा है. शाहरुख खान ने टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को खरीदने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 का खिताब अपने नाम किया था जिसकी वजह से ये टीम ज्यादा सुर्खियों में है. वैसे भी शाहरुख आईपीएल के हर सीजन में किसी न किसी वजह से छाए रहते हैं. एक बार ऐसा हुआ था कि ईडी ने उन्हें सवाल पूछने के लिए अपने ऑफिस बुलाया था. आइए आपको इस कंट्रोवर्सी के बारे में बताते हैं.
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन बार ट्रॉफी अपने नाम की है. 2012, 2014 और 2024 में. कई बार ट्रॉफी जीतने के बाद भी शाहरुख ईडी की रडार पर आ गए थे.
ये थी कंट्रोवर्सी
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान को एक बार ईडी ने समन भेजा था. ईडी ने उन्हें विदेशी मुद्रा उल्लंघन पर तलब किया है, क्योंकि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के शेयरों अंडरवेल्यू किया था. ईडी ने एक ऑडिट के निष्कर्ष निकाला था कि ट्रांसफर लेनदेन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के शेयरों का मूल्य कम आंका गया था. अप्रैल 2015 में, ईडी ने शाहरुख को तलब किया था, उनसे आईपीएल क्रिकेट टीमों की जांच के दौरान उल्लंघन के बारे में पूछताछ की थी जिसमें पैसे के लेनदेन के कई नियमों का उल्लंघन किया गया था, ईडी को पता चला कि टीम केकेआर के मालिक शाहरुख ने भी कुछ नियमों का उल्लंघन किया था.
क्यों खरीदी थी केकेआर
हाल ही में ललित मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि शाहरुख खान असल में मुंबई इंडियन्स को खरीदना चाहते थे लेकिन मुकेश अंबानी ने उसे खरीदा. जिसके बाद कोलकाता उनकी लास्ट च्वाइस थी. शाहरुख का असली योगदान क्रिकेट को एंटरटेनिंग बनाना था. उन्होंने महिलाओं और बच्चों को स्टेडियम में लाया जो आईपीएल की सफलता के लिए अहम था.
ये भी पढ़ें: 'इज्जतदार परिवार की लड़कियां नहीं...' जब मनीषा कोइराला के बॉलीवुड जॉइन करने पर लोगों ने खड़े किए थे सवाल