(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Darlings Teaser: शाहरुख खान को भी पसंद आई Alia Bhatt की मेंढक और बिच्छू की कहानी, हटके है स्टोरी टेलिंग स्टाइल
Alia Bhatt Darlings Teaser: फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) नेटफ्लिक्स पर पांच अगस्त को रिलीज हो रही है. टीजर देखकर हर कोई इस फिल्म को देखने को लेकर बेकरार है. जरूर देखें इसका टीजर.
Shah Rukh Khan Impressed With Darlings Teaser: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी जिम्मेदारी निभाने लगी हैं. बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings)आने वाली है. इसमें वह अभिनय भी कर रही हैं. फिलहाल इस फिल्म के टीजर की जोरदार चर्चा है. फिल्म लवर्स इसकी स्टोरी टेलिंग टेक्निक से काफी इंप्रेस हुए हैं. टीजर (Darlings Teaser) में आलिया एक मेंढक और एक बिच्छू की कहानी इंट्रेस्टिंग तरीके से सुनाती नजर आती हैं. इससे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी काफी इंप्रेस हुए और टीजर की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए.
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर ‘डार्लिंग्स’ के टीजर की तारीफ की और कहा कि वह अब इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. इस पोस्ट में उन्होंने आलिया भटट् और शेफाली शाह को टैग किया है. शेफाली भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं. आलिया ने शाहरुख के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए हार्ट का इमोजी शेयर किया है.
अट्रैक्टिव है स्टोरी टेलिंग स्टाइल
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर पांच अगस्त को रिलीज हो रही है. टीजर देखकर हर कोई इस फिल्म को देखने को लेकर बेकरार है. इसकी स्टोरी टेलिंग का स्टाइल लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने में कामयाब रहा है. नीतू कपूर ने भी इंटरनेट पर टीजर की तारीफ करते हुए फिल्म को देखने को लेकर अपनी बेकरारी जाहिर की है. आलिया ने इस पर एक किसिंग जीआईएफ इमेज शेयर किया है.
View this post on Instagram
डार्क कॉमेडी फिल्म है 'डार्लिंग्स‘
'डार्लिंग्स‘ एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आलिया (Alia Bhatt) और शेफाली शाह के अलावा विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू अहम भूमिकाओं में हैं. मुंबई बैकग्राउंड पर आधारित इस फिल्म में एक मां-बेटी की कहानी है. ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ के बाद डार्लिंग्स इस साल रिलीज होने वाली आलिया की दूसरी फिल्म है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की प्रोडक्शन कंपनी के साथ मिलकर आलिया ने यह फिल्म बनाई है.
यह भी पढ़ें: Karan Johar ने बढ़ाया मदद का हाथ, Assam Floods के लिए दी इतने लाख की मदद