वेडिंग बैश में Shah Rukh Khan को देख बेहद खुश हो गई थीं दुल्हन Alanna Panday, गले लगाकर किंग खान से कही थी ये बात
Shah Rukh Khan Alanna Panday Video: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे. पार्टी में किंग खान को देख अलाना ने उन्हें गले लगा लिया था.
![वेडिंग बैश में Shah Rukh Khan को देख बेहद खुश हो गई थीं दुल्हन Alanna Panday, गले लगाकर किंग खान से कही थी ये बात Shah Rukh Khan is seen to hug bride Alanna Panday after she thanked him for coming at her wedding bash वेडिंग बैश में Shah Rukh Khan को देख बेहद खुश हो गई थीं दुल्हन Alanna Panday, गले लगाकर किंग खान से कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/c19c89b4c53f4d6044e128a2fdac99451679196399240454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan At Alanna Panday Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे (Ivor McCray) के साथ शादी कर ली है. उनकी शादी बी-टाउन की सबसे लैविश शादियों में से एक रही, जहां कई बॉलीवुड सितारों ने भी रंग जमाया. किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) भी अलाना और आइवर की शादी में चार-चांद लगाने पहुंचे.
अलाना को गले लगाते दिखे शाहरुख
शादी के बाद अलाना और आइवर के लिए मुंबई में एक शानदार वेडिंग रिसेप्शन होस्ट की गई थी, जहां शाहरुख और उनकी बीवी गौरी खान भी नजर आए. वेडिंग रिसेप्शन से शाहरुख खान और गौरी खान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में किंग खान को दुल्हनिया अलाना पांडे को गले लगाते देखा गया. इस दौरान अलाना शाहरुख को पार्टी में आने के लिए थैंक्यू कहती दिख रही हैं. इसके बाद किंग खान ने दूल्हेराजा आइवर को भी गले लगाकर उन्हें आशीर्वाद दिया.
View this post on Instagram
शाहरुख और गौरी ने किया डांस
शाहरुख ने अलाना की वेडिंग रिसेप्शन में अपनी वाइफ गौरी के साथ खूब डांस भी किया. उनके डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लुक की बात करें तो गौरी ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, शाहरुख खान ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कलर का कोट-पैंट पहना. शाहरुख और गौरी ने अलाना की पार्टी में जमकर डांस किया था.
View this post on Instagram
कौन हैं अलाना पांडे के पति?
अलाना पांडे ने 16 मार्च 2023 को आइवर से शादी की थी. अलाना बॉलीवुड फिल्मों से दूर मॉडलिंग दुनिया में अपना नाम कमा रही हैं. वह एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. उनके पति आइवर यूएस बेस्ड फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर हैं. कपल की शादी और वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Video: शाहरुख ने अलाना पांडे की वेडिंग में बांधा समां, पत्नी गौरी का हाथ पकड़ जमकर नाचे 'किंग खान'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)