Complaint Against Atlee on Plagiarism Issue for Jawaan: तमिल फिल्म पेरारासु की कहानी को कॉपी करके शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' बनाने के आरोप में फिल्ममेकर एटली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. मणिकम नारायणन नाम के एक प्रोड्यूसर ने तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (टीएफपीसी) में एटली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दावा किया गया है कि 'जवान' और 'पेरारासु' की कहानियां एक जैसी हैं. हालांकि इससे पहले भी एटली पर अपनी फिल्मों के लिए साहित्यिक चोरी के आरोप लगते रहे हैं. अगले साल जून में रिलीज होने वाली फिल्म 'जवान' की फिलहाल शूटिंग चल रही है.


7 नवंबर के बाद शिकायत की होगी जांच
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर मणिकम नारायणन ने एटली के खिलाफ टीएफपीसी में शिकायत दर्ज कराई थी कि जवान और पेरारासु की कहानियां एक जैसी हैं. अब टीएफपीसी बोर्ड के सदस्य 7 नवंबर के बाद मनिकम नारायणन द्वारा दायर शिकायत की जांच करेंगे.


एटली 'जवान' से बॉलीवुड में कर रहे हैं डेब्यू
बता दें कि एटली 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू भी करने जा रहे हैं. फिल्म में तमिल एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति, योगी बाबू और प्रियामणि भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग फिल्म में एक्टर विजय और दीपिका पादुकोण भी कैमियो करेंगे.  



'जवान' में शाहरुख खान का हो सकता है डबल रोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान 'जवान' में डबल रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा अब तक फिल्म की कहानी के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं आई है. वहीं 2006 में आई विजयकांत की डबल रोल वाली तमिल फिल्म 'पेरारासु' जुड़वां भाइयों की कहानी पर बेस्ड थी जो अपने बचपन के दौरान अलग हो जाते हैं और इसके बाद एक गंभीर सिचुएशन में एक-दूसरे का सामना करते हैं.वही कहा जा रहा है कि शाहरुख खान 'जवान' में डबल रोल में से एक में आर्मी मैन बने हैं और यह फिल्म के बारे में एक अलग आइडिया देता है. अब देखने वाली बात ये हो होगी की जांच में  'जवान' के साहित्यक चोरी के आरोप पर क्या फैसला लिया जाता है.


ये भी पढ़ें:-‘अनुपम को बाल बनाने में ज्यादा समय लगता है’, Neena Gupta ने Anupam Kher का उड़ाया मजाक, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन