Nayantara: क्या इश्क के लिए हिंदू बन गई थीं नयनतारा? जानें ऐसे-ऐसे राज, जो कर देंगे हैरान
Jawan Actress Nayantara: वह इस वक्त बॉलीवुड फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन अपने हुनर से साउथ में जलवा पहले ही कायम कर चुकी हैं. बात हो रही है नयनतारा की. आइए जानते हैं उनके अनसुने किस्से.
Nayantara Unknown Facts: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को दुनियाभर में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से देशभर में तहलका मचा रखा है, लेकिन इसके साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी सुर्खियों में बनी हुई है. इस लिस्ट में फिल्म की स्टार एक्ट्रेस नयनतारा भी शुमार हैं. आलम यह है कि नयनतारा की निजी जिंदगी से लेकर लव लाइफ तक चर्चा में आ चुकी है. आइए हम आपको नयनतारा की जिंदगी से जुड़े ऐसे जवाबों से रूबरू करा रहे हैं, जिनसे जुड़े सवाल शायद आपके भी जेहन में घूमते रहते हैं.
एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं नयनतारा
कर्नाटक के बैंगलोर में जन्मी नयनतारा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनका असली नाम डायना मरियम कुरियन हैं और वह क्रिश्चियन धर्म से ताल्लुक रखती थीं. दरअसल, उनका जन्म ईसाई परिवार में हुआ और वह सीरियाई ईसाई के रूप में पली-बढ़ीं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नयनतारा कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं. वह तो चार्टडे अकाउंटेंट के रूप में अपना करियर आगे बढ़ाना चाहती थीं. कुछ समय बाद वह बतौर मॉडल काम करने लगीं, जहां उन पर निर्देशक एंथिक्कड की नजर पड़ी. इसके बाद सिर्फ एक फिल्म करने के वादे से नयनतारा ने ऐसे सफर की शुरुआत कर दी, जिसने उन्हें टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार कर दिया. बता दें कि फिल्मों में काम करने के लिए डायना ने अपना स्क्रीन का नाम नयनतारा रख लिया.
क्या हिंदू हैं नयनतारा?
नयनतारा के धर्म को लेकर अक्सर सवाल पूछे जाते हैं. कहा जाता है कि नयनतारा ने हिंदू धर्म अपना लिया है. आइए आपको हकीकत से रूबरू कराते हैं. हुआ यूं था कि साल 2011 के दौरान नयनतारा ने चेन्नई के एक आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया. उन्होंने वैदिक शुद्धिकरण प्रक्रिया 'शुद्धि कर्म' का पालन करके धर्म परिवर्तन किया था. बता दें कि नयनतारा के पास हिंदू धर्म अपनाने का एक सर्टिफिकेट भी है. इस मामले में नयनतारा ने कहा था कि हां मैंने हिंदू धर्म अपनाया है और यह व्यक्तिगत पसंद है.
नयनतारा ने क्यों बदला था धर्म?
अक्सर यह सवाल उठता रहता है कि नयनतारा ने धर्म परिवर्तन क्यों किया था? कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाता है कि नयनतारा ने इश्क के हाथों मजबूर होकर धर्म बदलने का फैसला किया था. कहा जाता है कि नयनतारा एक्टर-डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों शादी के बंधन में बंधना चाहते थे, लेकिन प्रभुदेवा पहले से शादीशुदा थे. उनका इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि साल 2009 के दौरान दोनों लिव इन में रहने लगे. इसके बाद प्रभुदेवा की पत्नी लता ने धमकी दी कि नयनतारा और उनके पति की शादी हुई तो वह भूख हड़ताल करेंगी. हर तरफ से बढ़ते दबाव को देखते हुए नयनतारा और प्रभुदेवा साल 2012 में हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए. कहा जाता है कि नयनतारा ने प्रभुदेवा के लिए अपना धर्म बदल लिया था, लेकिन इसे कदम को उठाने का मकसद पूरा नहीं हो पाया.
नयनतारा मलयाली हैं या तमिल?
क्षेत्रवाद को लेकर उठने वाले सवाल में भी नयनतारा अक्सर उलझी नजर आती हैं. दरअसल, उनका जन्म कर्नाटक में हुआ था. ऐसे में लोग उन्हें तमिलियन मानते हैं, जबकि ऐसा नहीं है. दरअसल, नयनतारा का जन्म मलयाली नसरानी परिवार यानी सीरियन क्रिश्चियन फैमिली में हुआ था. ऐसे में वह मलयाली मानी जाती हैं, न कि तमिल.