June 2023 Movies Release: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म मैदान (Maidaan) की नई रिलीज डेट का एलान किया है. काफी लंबे समय से अजय की 'मैदान' रिलीज का इंतजार कर रही है, जिसके चलते अब इस फिल्म को एक और नई डेट मिल गई है. 'मैदान' की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ अब आने वाले जून के महीनें में फिल्मों का मुकाबला बड़ा हो गया है. क्योंकि जून 2023 में एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज होने वाली हैं.
जवान (Jawan)
मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जून 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी की है. तरण के मुताबिक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'जवान' 2 जून 2023 को थिएटर में रिलीज होगी. बता दें कि शाहरुख की 'जवान' की डायरेक्शन दिग्गज साउथ फिल्ममेकर एटली ने किया है.
आदिपुरुष (Adipurush)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की बहुचर्चित फिल्म 'आदिपुरुष' भी जून के महीने में धमाल मचाएगी. मालूम हो कि प्रभास की 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि इससे पहले ये फिल्म बीते 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. प्रभास के साथ इस मूवी में बी टाउन एक्ट्रेस कीर्ति सेनन लीड रोल में मौजूद हैं.
मैदान (Maidaan)
भोला स्टारर अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' (Maidaan) लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर एंट्री लेने के लिए तैयार है. इस बीच 28 मार्च को अजय देवगन ने ये खुलासा किया है उनकी अपकमिंग फिल्म 'मैदान' 23 जून 2023 को रिलीज होगी. इससे पहले भी मैदान की कई रिलीज डेट को बदली जा चुका है.
सत्य प्रेम की कथा (Satya Prem Ki Katha)
बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकार कार्तिक आर्यन की रोमांटिक फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में कार्तिक के साथ बी टाउन सुपरस्टार कियारा आडवाणी लीड रोल में मौजूद हैं.