Jawan Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही Shah Rukh Khan की Jawan ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, लेकिन नहीं तोड़ पाई Pathan का रिकॉर्ड!
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी हुई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर तो बंपर कलेक्शन किया ही था वहीं दूसरे दिन भी जवान की कमाई शानदार रही है.
Jawan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है और ‘पठान’ और ‘जवान’ की बैक टू बैक सफलता के साथ उन्होंने साबित कर दिया है कि वाकई बी टाउन के बादशाह कहलाने के हकदार हैं. जवान ने गुरुवार को दर्शकों से खचाखच भरी ओपनिंग की और 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ देश में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फिल्म का सफर अभी शुरू हुआ है और फिल्म के दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद है. फिल्म पहले ही एडवांस बुकिंग में 21 करोड़ रुपये कमा चुकी है. चलिए जानते हैं दूसरे दिन शुक्रवार को ‘जवान’ कितने करोड़ का कलेक्शन कर सकती है?
दूसरे दिन कितनी कमाई कर सकती है ‘जवान’
शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म जवान ने रिलीज के पहले ही दिन घरेलू बाजार में 75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. किंग खान की इस फिल्म के लिए ऑडियंस का क्रेज देखते ही बन रहा है और सिनेमाघरों में जवान को देखने के लिए दर्शकों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. इसी के साथ ‘जवान’ की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सभी भाषाओं में 50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. जिसमें हिंदी और तमिल सबसे आगे हैं.
- इसी के साथ फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई 125 करोड़ रुपये हो जाएगी.
- मुंबई और दिल्ली में इसके 62 शो में से पहले दिन, इसकी 60 प्रतिशत से अधिक ऑक्यूपेंसी थी और प्रत्येक टिकट की कीमत 2000 रुपये से ज्यादा थी वहीं दूसरे दिन भी, जवान 9000 से अधिक टिकट बेचने में कामयाब रही,
दूसरे दिन 'जवान' नहीं तोड़ पाई 'पठान' का रिकॉर्ड?
‘जवान’ ने दो दिनों में घरेलू बाजार में 100 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है. हालांकि दूसरे दिन शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.
दरअसल ‘पठान’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन गुरुवार, 26 जनवरी को 70.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसकी एक वजह ये भी थी कि 26 जनवरी को पब्लिक हॉलीडे भी थी वहीं ‘जवान’ की रिलीज का दूसरा दिन वीकडे है. वैसे जवान को रिलीज के बाद ज़बरदस्त माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा हुआ है और हर भाषा में फिल्म ने हर गुजरते शो के साथ पॉपुलैरिटी हासिल की और शाम के शो में 90 प्रतिशत से ज्यादा ऑक्यूपेंसी देखी गई. आने वाले वीकेंड में जवान के कैश रजिस्टर में कई रिकॉर्ड बनने वाले हैं.