Jawan Vs Gadar 2: 'जवान' के समाने 'गदर 2' ने टेके घुटने, बंगाल में खत्म हुई सनी देओल की फिल्म की कमाई!
Jawan Vs Gadar 2: शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म 'जवान' देशभर में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में 'जवान' के तूफान के बीच सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी होती हुई नजर आ रही है
Jawan Vs Gadar 2: शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म 'जवान' देशभर में 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. शोज हाउसफुल चल रहे हैं. वहीं अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 75 करोड़ का शानदार बिजनेस कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं.
ऐसे में 'जवान' के तूफान के बीच सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर एकदम सुस्त हो गई हैं. 510 करोड़ के करीब का शानदार बिजनेस कर चुकी 'गदर 2' की कमाई में अचानक से भारी गिरावट आई है.
'जवान' के सामने नहीं टिक पाई 'गदर 2'
इस बात में कोई शक नहीं है कि लगातार 27 दिनों से 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बरकरार रखा था. लेकिन अब गेम बदलता हुए नजर आ रहा है. सनी पाजी की फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज अब लगभग खत्म हो गया है
बंगाल में खत्म हुई सनी देओल की फिल्म की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 7 सितंबर से पहले 'गदर 2' के 122 शोज लगे हुए थे. लेकिन जवान के रिलीज होते ही गदर 2 के शोज में भारी गिरावट आई और अब गदर 2 के केवल 22 शोज ही बचे हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में सनी देओल की शाहरुख की जवान के आगे कितना टिक पाती है.
जवान ने बदला इतिहास
बता दें कि 'जवान' ने अपनी रिलीज के साथ हिंदी सिनेमा का इतिहास ही बदल डाला है. बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्मों के फर्स्ट डे के शोज 9 बजे के करीब शुरू होते हैं. लेकिन जवान के शोज सुबह 5 बजे से ही शुरू हो चुके हैं. वहीं इस फिल्म के साथ शाहरुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.