Jawan Screening: शाहरुख खान स्टारर 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है और ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने 545.58 करोड़ के कलेक्शन के साथ रिलीज के 17वें दिन 'पठान' का लाइफटाइम कलेक्शन 543.5 करोड़ का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है. इस बीच शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन भी सुर्खियों में छाई हुई है. एसआरके की मीर फाउंडेशन हमेशा ही सामाजिक सुधार के लिए अपनी दीर्घकालिक कमिटमेंट के लिए जानी जाती है. मीर फाउंडेशन ने  अब फिल्म "जवान" की कुछ खास लोगों के लिए स्पेशल स्क्रिनिंग का आयोजन किया.


अन्प्रीविलिज्ड बच्चों को मीर फाउंडेशन ने दिखाई 'जवान'
इस स्क्रीनिंग का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से अन्प्रीविलिज्ड बच्चों को खुशी देना है. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में है और ये एक्टर के प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म है. जवान 7 सितंबर, 2023 को रिलीज हुई थी. वहीं अपने फैंस के साथ  #AskSRK सेसन के दौरान, शाहरुख खान ने अपने फाउंडेशन के काम के बारे में जानकारी शेयर की. 


दरअसल#AskSRK सेसन के दौरान, शाहरुख खान से इस बारे में पूछा गया  तो उन्होंने  जवाब दिया, "मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और जितना संभव हो सके उतने लोगों को खुशहाल जीवन जीने में मदद कर रहे हैं. इस बारे में बात करने की कोई ज़रूरत नहीं है. लेकिन बहुत उत्साहित होकर मैंने उन्हें यह दिखाने के लिए कहा है  फिल्म #जवान इस सप्ताह सभी NGOs के लिए."  


 






मीर फाउंडेशन ने कई NGOs साथ किया था सहयोग
बता दें कि दूर-दूर तक मुस्कुराहट फैलाने के लिए, शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने कई NGOs साथ सहयोग किया है , जिसमें एसिड अटैक सर्वाइवर्स, वंचित बच्चे, अनाथ, सड़क पर रहने वाले बच्चे, झुग्गी-झोपड़ी समुदाय के बच्चे, आदिवासी बच्चे, विकलांग व्यक्ति, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ शामिल हैं. यह कई व्यक्तियों के लिए एक यादगार अनुभव था क्योंकि ज्यादातक लोगों के लिए यह उनकी पहली थिएटर यात्रा थी, जिसके परिणामस्वरूप उनके चेहरे पर मुस्कान आई.


ख़ुशी और दिल को छू लेने वाले पलों को फैलाना जारी रखने के लिए, मीर फाउंडेशन पूरे देश में पूरे सप्ताह इसी तरह की स्क्रीनिंग आयोजित करना जारी रखेगा.