Jawan OTT: शाहरुख खान ने अपनी ब्लॉबस्टर फिल्म 'जवान' से पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. 7 सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म ने ना जाने कितने रिकॉर्ड्स अपने नाम करवाए हैं. वहीं हाल ही में एटली की इस मल्टास्टारर फिल्म ने 1100 करोड़ का आकंड़ा पार करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है. 


अपने बर्थडे पर देंगे सुनहरा तोहफा
वहीं अब सिनेमाघरों में तहलका मचाने के अब जवान ओटीटी पर भी दस्तक देने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख की ये फिल्म 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. खबरें हैं कि शाहरुख खान अपने बर्थडे पर फैंस को यह सुनहरा तोहफा देने वाले हैं. 


कोरड़ों में बीके राइट्स
बता दें कि जवान के ओटीटी राइट्स को लेकर नेटफ्लिक्स से साथ जवान की डील करोड़ों में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 250 करोड़ में जवान के ओटीटी राइट्स बिके हैं. हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी इस बात की नहीं दी गई है.


जवान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स
वहीं बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के बाद इसके ओटीटी राइट्स भी करोड़ों में बिके हैं. जिसके बाद फिल्म को प्रॉफिट बहुत शानदार होने वाला है और थिएटर पर ये फिल्म लंबी टिकने वाली है. बता दें कि शाहरुख खान की जवान पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन चुकी है, जिसने 1100 करोड़ का आकंड़ा पार किया है.


स्टारकास्ट फीस 
वहीं स्टार कास्ट के फीस की बात करें तो फिल्म के हीरो शाहरुख खान ने 100 करोड़ रुपये की भारीभरकम फीस ली है. इसके अलाव खबरें ये भी है कि एक्टर को फिल्म में होने वाले प्रोफिट का 60 परसेंट हिस्सा भी मिलेगा. वहीं नयनतारा की फीस 11 करोड़ की रुपये बताई गई है.


ये भी पढ़ें: इजराइल से सही सलामत देश वापस लौटीं Nushrratt Bharuccha, हैरान-परेशान दिखीं 'अकेली' एक्ट्रेस, मीडिया से कहा- 'मुझे प्लीज घर जाने दीजिए...'