SRK Jawan Teaser: 'जवान' का टीजर को देख थिएटर में फैन्स ने बजाईं सीटियां, Video में दिखी शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग
Jawan Teaser: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान के टीजर को थिएटर में देखकर फैन्स ने जमकर सीटिंयां बजाईं हैं.
![SRK Jawan Teaser: 'जवान' का टीजर को देख थिएटर में फैन्स ने बजाईं सीटियां, Video में दिखी शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग Shah Rukh Khan Jawan Teaser on fire in cinema hall, fans gone crazy, watch here SRK Jawan Teaser: 'जवान' का टीजर को देख थिएटर में फैन्स ने बजाईं सीटियां, Video में दिखी शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/da79924a686aa4425080827a17b803e01659168025_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Jawan Teaser: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 सालों का सफर पूरा किया है. इन 30 सालों के लंबे वक्त में शाहरुख ने अपनी खास पहचान और अपना एक अलग मुकाम बनाया है. ऐसे में किंग खान की फैन फॉलोइंग की तादाद भी काफी ज्यादा है. शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक विलने रिटर्न्स (Ek Villain Returns) के दौरान थिएटर में शाहरुख की अपकमिंग फिल्म जवान का टीजर (Jawan Teaser) दिखाया गया, जिसे देखकर फैन्स क्रेजी हो गए.
जवान के टीजर को देख क्रेजी हुए फैन्स
गौरतलब है कि शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिनकी फिल्म का इंतजार फैन्स बड़ी ही बेसब्री के साथ करते हैं. इस बीच जब उनकी फिल्म जवान के टीजर को सिनेमाघर में दिखाया गया तो उस पर फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया. दरअसल ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की स्क्रीनिंग से पहले थिएटर में किंग खान की जवान का टीजर दिखाया जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैन्स जवान के टीजर को देखकर जमकर सीटियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही शाहरुख के नाम की हूटिंग के माध्यम से काफी शोर कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि शाहरुख के चाहने वालों का संख्या काफी ज्यादा है. ये वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव के मोहन सिनेमा हॉल का बताया जा रहा है.
Malegaon Mohan Theater Jawan Teaser With #EkVillainReturns ,
— @iamVicky (@iamVick24696860) July 30, 2022
audience REACTION 🔥🔥🔥#Jawan #Atlee @Atlee_dir @NayantharaU #Nayanthara #ShahRukhKhan #ThalapathyVijay𓃵 #VijaySethupathi @iamsrkclub @RedChilliesEnt https://t.co/lui7gWdEk7 https://t.co/wRlz69lYdb pic.twitter.com/vhqC70FKLN
कब रिलीज होगी जवान
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म जवान (Jawan) का इंतजार फैन्स किस कदर कर रहे हैं, इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो के माध्यम से आसानी से लगा सकते हैं. ऐसे में बात की जाए एटली के डायरेक्शन में बन रही जवान के बारे में तो ये फिल्म अगली साल 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. किंग खान के साथ फिल्म जवान में आपको साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) लीड रोल में दिखाई देंगी.
Mouni Roy ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, अब प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस लगा रहे कयास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)