मेलबर्न: 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे शाहरुख खान ने ज्यादा हिट फिल्में न दे पाने पर खुद की ही चुटकी ली है. शाहरुख ने बताया कि वह साल 2007 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चक दे! इंडिया' की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया आए थे और इस देश में दोबारा आकर उन्हें अच्छा लग रहा है.
शाहरुख खान की आखिरी फिल्में 'जीरो' और 'फैन' प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रही थीं इस पर अभिनेता ने अपनी चुटकी लेते हुए कहा, "कई साल पहले 2006-2007 में जब मैं एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहा था, तब मैं एक राइजिंग सुपरस्टार था और तभी यहां आया था. अब मैं यहां फिर से आया हूं और अभी भी मैं राइजिंग स्टार ही हूं, क्योंकि मैंने ज्यादा हिट फिल्में नहीं दी हैं, जितना देना चाहता था."
आपको बता दें कि 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में शाहरुख खान चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. इस फिल्म फेस्टिल में शाहरुख के अलावा करण जौहर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, तब्बू और जोया अख्तर जैसी कई भारतीय फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं.
इस फिल्म फेस्टिवल में जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. फिल्म ‘अंधाधुन’ के लिए श्रीराम राघवन को बेस्ट निर्देशक का खिताब दिया गया. इसके अलावा समाहोर में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 20 साल पूरे होने पर करण जौहर को खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. शाहरुख खान को इस फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
गौरतलब है कि फिल्म 'ज़ीरो' के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद से शाहरुख खान फिल्मों से दूर हैं. उन्होंने अभी तक अगला कोई प्रोजेक्ट भी साइन नहीं किया है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी 'ज़ीरो' में शाहरुख खान ने एक बौने लड़के का किरदार अदा किया था. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नज़र आई थीं.