SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा
शाहरुख खान के मुताबिक, फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने उनसे कहा था कि वह एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने मुझे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) की स्क्रिप्ट सुनाई.
पठान की जबर्दस्त कामयाबी के बीच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने खुलासा किया कि उस वक्त फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने उनसे एक्शन फिल्म पर काम करने की बात कही थी, लेकिन कहानी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की सुना दी. अब शाहरुख ने आदित्य चोपड़ा को शुक्रिया बोला और कहा कि उन्होंने पठान बनाकर अपना 30 साल पुराना वादा पूरा किया.
शाहरुख ने सुनाया पुराना किस्सा
शाहरुख खान ने अपने ताजा बयान में कहा, 'यह उस दौर की बात है, जब हम डर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. हमारे साथ पैम आंटी, आदित्य, जूही सभी थे. हम रात के वक्त स्क्रैबल खेलते थे. पूरी यूनिट में से मैं ही आदित्य के सबसे ज्यादा करीब था, क्योंकि उम्र और समझ के मामले में हम दोनों एक जैसे हैं. एक दिन, जब आदित्य का बर्थडे था, उसने कहा कि वह एक फिल्म बनाना चाहता है. मैंने जवाब दिया कि मैं भी उस फिल्म में काम करूंगा. आदित्य ने बताया कि फिल्म में मैं एक्शन हीरो की भूमिका निभाऊंगा. उस वक्त डर फिल्म की वजह से मैं काफी एक्साइटेड हो गया.'
यह था बादशाह खान का सपना
शाहरुख ने बताया कि तीन-चार साल बाद आदित्य ने मुझे बुलाया. उसने कहा कि हम एक्शन फिल्म पर बात करते हैं. मैं भी एक्शन फिल्म करना चाहता था, क्योंकि उस वक्त तक किसी ने भी मुझे ऐसी फिल्म ऑफर नहीं की थी. मैं खुद ऐसी फिल्म करना चाहता था, जिसमें मेरी बेहतरीन बॉडी हो और खून से लथपथ होने के बाद भी मेरे हाथ में बंदूक हो और मेरे साथ एक लड़की हो. आदित्य मुझे महबूब स्टूडियो ले गए और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की कहानी सुना दी.
एक्शन फिल्म के नाम पर हुआ धोखा
शाहरुख ने आगे बताया, 'मैंने पूछा इसमें एक्शन कहां है? मैंने यश जी से बात की. उनसे कहा कि यह आदित्य को क्या हो गया है? वह तो मुझे एक्शन फिल्म की कहानी सुनाने लाया था. इस पर आदित्य ने कहा कि हम उसे बाद में करेंगे, लेकिन डीडीएलजे के बाद हमने दिल तो पागल है बनाई. हम लगातार फिल्में बनाते रहे, लेकिन एक्शन फिल्म पर काम नहीं किया.'
ऐसे सामने आई पठान की कहानी
शाहरुख के मुताबिक, 'चार साल पहले आदित्य ने मुझे दोबारा बुलाया. वहां सिद्धार्थ भी मौजूद थे. आदित्य ने कहा कि वह एक्शन फिल्म पर काम करेंगे तो मैंने अपनी मैनेजर पूजा डडलानी से बोला कि यह झूठ बोल रहा है. यह एक्शन फिल्म नहीं बनाएगा. लेकिन मैं आदित्य का शुक्रगुजार हूं कि उसने अपना 30 साल पुराना वादा पूरा कर दिया.'