Pathaan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah rukh Khan) ने 4 चार साल बाद फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. फिल्म को देखने के लिए पहले दिन ही थिएटर्स में हजारों की भीड़ पहुंच रही हैं. जिससे ये साफ हो गया कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त होने वाला है. वहीं थिएटर्स में लोगों की भीड़ को देखते हुए अब वाईआरएफ (YRF) ने एक बड़ा फैसला लिया. बता दें कि फिल्म के लिए आज से लेट नाईट शो शुरू होने जा रहे हैं.


शुरू होंगे पठान के लेट नाइट शो


इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए दी है. तरण आदर्श ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'पठान' के मिडनाइट शो भी शुरू...यशराज फिल्म्स ने फिल्म पठान के लिए लेट नाइट शोज को भी शामिल कर लिया है जो आज रात 12:30 बजे से देशभर में शुरू होंगे. भारत में एक बार फिर लोगों की मांग पर ऐसा होने जा रहा है.’ इस खबर को सुनने के बाद शाहरुख के फैंस खुशी से झूम उठे हैं.



रॉ एजेंट के रोल में दिखे शाहरुख


जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो शाहरुख खान इसमें जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए थे. जिसके बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई. यही वजह है कि आज फिल्म ने रिलीज होती ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म में शाहरुख एक रॉ एजेंट का रोल निभा रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम की एक्टिंग की भी फिल्म में काफी तारीफ की जा रही है. बता दें कि फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया है.  


इन फिल्मों में भी आएंगे नजर


बता दें कि ‘पठान’ के अलावा साल 2023 में शाहरुख की कई फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. जिसमें  'डंकी' और 'जवान' शामिल है. इसमें से 'जवान' का लुक भी फैंस के साथ शेयर कर दिया है. जिसे सभी ने काफी पसंद किया. इस फिल्म का निर्देशन फेमस डायरेक्टर एटली कर रहे हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में विजय सेतुपति विलेन के रोल में नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें-


Flop Films: बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्हें बनाकर कर्ज में डूबे मेकर्स, दांव पर लगानी पड़ी संपत्ति