मराठी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे शाहरुख खान, सरेआम उतरवाई फैशन डिजाइनर दोस्त की टाई
बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों के कपड़े डिज़ाइन कर चुके विक्रम फडणीस ने बतौर निर्देशक पहली मराठी फिल्म 'हृदयांतर' बनाई थी. उनकी दूसरी मराठी फिल्म 'स्माइल प्लीज' 19 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर किंग खान पहुंचे थे.
![मराठी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे शाहरुख खान, सरेआम उतरवाई फैशन डिजाइनर दोस्त की टाई Shah rukh khan launches fashion designer and director vikram phadnis upcoming Marathi film Smile Please trailer मराठी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे शाहरुख खान, सरेआम उतरवाई फैशन डिजाइनर दोस्त की टाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/27080937/shah-rukh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: इन दिनों एक अदद हिट फिल्म के लिए तरस रहे शाहरुख खान एक बार फिर फिल्म प्रमोशन के मंच पर नजर आए. मगर इस बार वो अपनी किसी आने वाली फिल्म के प्रचार में नहीं उतरे थे ('जीरो' के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख ने अब तक किसी नई फिल्म में काम करने का एलान नहीं किया है). दरअसल, शाहरुख अपने फैशन डिजाइनर फ्रेंड विक्रम फडणीस द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म 'स्माइल प्लीज' के ट्रेलर और सॉन्ग लॉन्च के मौके पर खास मेहमान बनकर पहुंचे थे.
हंसते-मुस्कुराते शाहरुख खान ने मशहूर डिजाइनर से फिल्म निर्देशक बने विक्रम फडणीस की बेहद तारीफ की और उन्हें अपनी नई फिल्म 'स्माइल प्लीज' के लिए शुभकामनएं भी दीं. मगर जल्द शाहरुख ने विक्रम को सरेआम कुछ ऐसा कह दिया कि विक्रम बुरी तरह से झेंप गए.
शाहरुख ने विक्रम से कहा, " आप कितने ही बड़े स्तर के फैसले लेने वाले शख्स क्यों न बन जाएं, लेकिन आप अपने ही कार्यक्रम में गोल्डन कलर की टाई कैसे पहन कर आ सकते हैं?" विक्रम को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि शाहरुख इस तरह सरेआम उनका मजाक उड़ाएंगे. ऐसे में विक्रम ने फौरन अपनी टाई उतारी और दर्शक दीर्घा में बैठे अपने दोस्तों की तरफ उछाल दी. इसी दौरान शाहरुख ने हंसते हुए विक्रम को गले लगा लिया और कहा कि ये सिर्फ एक जोक था. लेकिन शाहरुख ने अपना मजाक जारी रखा और विक्रम को नसीहत देते हुए आगे कहा, "इसे (टाई को) फिर से रिपीट मत करना. तुम वैसे ही इतने अच्छे लग रहे हो... जब आप इतने गुड लुकिंग हो, तो आपको कपड़े पहनने की क्या जरूरत है?"
![मराठी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे शाहरुख खान, सरेआम उतरवाई फैशन डिजाइनर दोस्त की टाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/27081007/shah-rukh-1.jpg)
शाहरुख ने 'स्माइल प्लीज' के बारे में बोलते हुए कहा, "यहां पहुंचकर मैंने विक्रम से सबसे पहले पूछा कि क्या तुमने एक अच्छी फिल्म बनाई है?" इसी मोड़ पर शाहरुख ने अपनी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के सिलसिले पर तंज कसते हुए कहा, "लेकिन इस वक्त मैं वो सही शख्स नहीं हूं जिसे अच्छी अथवा बुरी फिल्में बनाने का क्रेडिट लेना चाहिए."
शाहरुख ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा, "मैंने विक्रम से कहा कि तू एक्शन, कॉमेडी फिल्में बनाया कर. इसपर विक्रम ने मुझे कहा कि नहीं, मैंने ये फिल्म (स्माइल प्लीज) दिल से बनाई है. मुझे लगता है कि दिल से बनाई गईं फिल्म से बेहतर दुनिया में और कोई फिल्म नहीं होती हैं."
उल्लेखनीय है कि बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों के कपड़े डिज़ाइन कर चुके विक्रम फडणीस ने बतौर निर्देशक पहली मराठी फिल्म 'हृदयांतर' बनाई थी. उनकी दूसरी मराठी फिल्म 'स्माइल प्लीज' 19 जुलाई को रिलीज होगी, जिसमें मुक्ता बर्वे, प्रसाद ओक और ललित प्रभाकर जैसे मशहूर मराठी कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)