Shah Rukh Khan Leaked Video From Dunki: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनो कश्मीर में अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' (Dunki) की शूटिंग में व्यस्त हैं. सोमवार को वो यहां अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं, जिसमें उनकी को-स्टार तापसी पन्नू भी हैं. शूटिंग के दौरान सेट से फिल्म के कुछ वीडियो लीक हो गए हैं जिसे फैन पेज पर लगातार शेयर किया जा रहा है.
शूटिंग के दौरान लीक हुए डंकी का वीडियो
वायरल हो रहे 'डंकी' की शूटिंग के दौरान के इस वीडियो क्लिप में शाहरुख खान और तापसी पन्नू आउटडोर लोकेशन पर दिखाई दे रहे हैं. उनके आसपास कुछ दुकानें भी नजर आ रही हैं. खबरें हैं कि ये दोनों सितारे फिल्म के एक गाने की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे हैं.
कश्मीर में चल रही है डंकी की शूटिंग
कश्मीर से वायरल हो रही एक फोटो में शाहरुख खान ब्लैक जैकेट और मैचिंग सनग्लासेस में काफी डैशिंग लग रहे हैं. ट्विटर पर जो किंग खान की फोटो यहां से वायरल हो रही है उसमें वो अपने फैंस के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को एक फैन ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'लेटेस्ट अपडेट: शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल ने आज कश्मीर के सोनमर्ग में डंकी की शूटिंग पूरी की.'
हाल ही में सोनमर्ग रिसॉर्ट से शाहरुख और उनकी टीम के वीडियो ऑनलाइन साझा किए गए थे. रिसॉर्ट में अभिनेता का फूलों के गुलदस्ते और सफेद शॉल से जोरदार स्वागत किया गया था. दूसरे वीडियो में उन्हें दर्जनों लोगों से घिरे अपनी कार से उतरते देखा गया.
राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में पहली बार शाहरुख खान काम करने जा रहे हैं. 'डंकी' में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आएंगे. दिसंबर में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहरुख आखिरी बार 'पठान' में नजर आए थे. 'डंकी' के अलावा एटली की आगामी एक्शन फिल्म 'जवान' भी किंग खान की अपकमिंग फिल्म है.