Shah Rukh Khan Mannat: मन्नत छोड़ कहां शिफ्ट हो रहे हैं शाहरुख खान, कौन होगा पड़ोसी? पढ़ें पूरी डिटेल्स
Shah Rukh Khan Mannat: शाहरुख खान मन्नत छोड़ नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं. आइए जानते हैं कि शाहरुख खान कहां शिफ्ट होने वाले हैं.

Shah Rukh Khan Mannat: एक्टर शाहरुख खान जल्द ही नए एड्रेस पर शिफ्ट होने वाले हैं. वो मन्नत छोड़कर नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं. शाहरुख खान के घर मन्नत में रेनोवेशन का काम चल रहा है इसी कारण से शाहरुख और उनकी फैमिली कुछ समय के लिए नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं.
कहां शिफ्ट हो रहे हैं शाहरुख खान?
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ चार मंजिला लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं. ये अपार्टमेंट बांद्रा के पाली हिल्स एरिया में स्थित है. बिल्डिंग Puja Casa के फिल्ममेकर वासु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी और बेटी दीपशिखा देशमुख मालिक हैं. वासु भगनानी के फिल्म प्रोडेक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट की तरह ही इस बिल्डिंग का नाम Puja Casa वासु की पत्नी के पूजा भगनानी के नाम पर रखा गया है.
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने इस बिल्डिंग में दो अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने सोर्स हवाले से लिखा- मन्नत में रेनोवेशन का काम मई में शुरू होने वाला है. बंगले के एक्सटेंशन के लिए शाहरुख को कोर्ट की अनुमति भी लेनी पड़ी. मन्नत ग्रेड III हेरिटेज स्ट्रक्चर है, कोई भी स्ट्रक्चर चेंज परमिशन के बाद ही हो सकता है. शाहरुख खान और फैमिली को कम से कम दो साल तक पूजा कासा में ही रहना पड़ेगा.
कौन होंगे शाहरुख खान के पड़ोसी?
पूजा कासा में सालों से भगनानी फैमिली रह रही है. वासु भगनानी अपनी फैमिली के साथ यहां रहते हैं. जैकी भगनानी और उनकी पत्नी रकुल प्रीत सिंह भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं. अब भगनानी फैमिली शाहरुख खान के पड़ोसी होंगे.
वर्क फ्रंट पर शाहरुख खान को जवान, पठान और डंकी जैसी फिल्मों में देखा गया था. इन फिल्मों को बहुत पसंद किया गया. फिल्मों ने रिकॉर्डब्रेक कमाई की थी.
ये भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन से था ऋषि कपूर और दिलीप कुमार का कनेक्शन, मिलते थे महंगे गिफ्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

