वाइफ Gauri के पोस्ट पर Shah Rukh ने किया क्यूट कमेंट, फैंस पूछने लगे उनका हाल
Shah Rukh Khan comment on Gauri Khan Insta Post: गौरी खान के इंस्टाग्राम पोस्ट पर शाहरुख खान जैसे ही कमेंट किया, उस पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
Shah Rukh Khan Comment on Gauri: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को यूं ही बॉलीवुड का किंग खान नहीं कहा जाता. एक्टिंग के साथ ही फैमिली सपोर्ट के मामले में भी वह बिल्कुल परफेक्ट हैं. जरूरत के वक्त वह हमेशा अपने परिवार के साथ खड़े नजर आते हैं. समय-समय पर इसकी झलक देखने को मिलती रहती है. अब चाहे हाल ही में बेटे आर्यन खान ( Aryan Khan) के ड्रग्स केस में फंसने का मामला हो या फिर बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के बॉलीवुड डेब्यू का मामला हो, शाहरुख का सपोर्ट हमेशा देखने को मिला है. इस बार शाहरुख अपनी खूबसूरत वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) के एक नए वेंचर में इंट्रेस्ट दिखाकर चर्चा में बने हुए हैं.
गौरी के वेंचर का शाहरुख ने किया सपोर्ट
शाहरुख ने गौरी खान के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्यूट सा कमेंट किया है. मंगलवार को गौरी खान ने ऑफिशियल घोषणा की कि वह इंटीरियर डिजाइन व डेकार पर एक मास्टरक्लास को होस्ट करती नजर आएंगी. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है कि जिसमें वह क्लास में बात करती नजर आ रही हैं.
गौरी खान ने क्लास की झलक दिखलाते हुए रेजीडेंशियल डिजाइन पर टिप्स एंड ट्रिक्स सीखने के लिए at www.thedesignersclass.com पर साइन-अप करने का रिक्वेस्ट किया है. इस पोस्ट पर ही शाहरुख का कमेंट बॉक्स में क्यूट सा कमेंट आया है. उन्होंने लिखा है कि मेरे ख्याल से मैं इसके लिए जरूर साइन-अप करूंगा.
View this post on Instagram
शाहरुख के कोरोना पॉजिटिव होने की है खबर
गौरी खान के इंस्टा पोस्ट पर शाहरुख के कमेंट करते हुए फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. सभी उनका हाल पूछने के लिए परेशान हो गए. दरअसल, हालिया रिपोर्ट में शाहरुख के कोरोना पीड़ित होने की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस उनका हालचाल जानने के लिए परेशान हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, उम्मीद करता हूं आप ठीक होंगे सर, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं दुआ करता हूं.'
सपोर्ट के मामले में गौरी भी नहीं हैं पीछे
सिर्फ शाहरुख ही नहीं सपोर्ट के मामले में गौरी खान भी पीछे नहीं रहती हैं. उनके सभी अपकमिंग फिल्म से जुड़े अनाउंसमेंट्स को वह शेयर करती रहती हैं. गौरी ने हाल ही में शाहरुख की नई फिल्म 'जवान' का टीजर फैंस के साथ शेयर किया था. साउथ फिल्मकार एटली इस फिल्म को बना रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. 'जवान' के अलावा दो और फिल्मों से शाहरुख पर्दे पर धमाकेदार वापसी की तैयारी में हैं. इनमें राजकुमार हिरानी की 'डंकी' भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Juhi Chawla के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फरहान अख्तर की इस वेब सीरीज में आएंगी नजर