Shah Rukh Khan In Salman Khan Tiger 3: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) में टाइगर की झलक देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट 'टाइगर  3' (Tiger 3) के लिए दोगुनी हो चुकी है. खास बात ये है कि सलमान की तरह शाहरुख भी 'टाइगर 3' में कैमियो करते नजर आएंगे. इस बीच अब 'टाइगर 3' के लिए शाहरुख खान के कैमियो शूट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. 


'टाइगर 3' के लिए शूटिंग शुरू करेंगे शाहरुख खान
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सुपरस्टार शाहरुख खान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' के कैमियो के लिए तैयार हैं. 'टाइगर 3' में अपने कैमियो रोल की शूटिंग शाहरुख खान अप्रैल के अंत से शुरू करेंगे. ये शूटिंग मुंबई में होगी, जहां पठान एक बड़े मिशन में टाइगर का साथ देता हुआ नजर आएगा. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस 'टाइगर 3' के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.


मालूम हो कि फिल्म 'पठान' के एक सीन के दौरान सलमान खान शाहरुख खान से ये कहते हुए नजर आते हैं कि जिंदा रहना टाइगर को पठान की जरूरत पड़ सकती है. बस उसके बाद ये साफ हो गया था. 'टाइगर 3' में पठान का जलवा देखने को मिलेगा. 


कब रिलीज होगी 'टाइगर 3'
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के लिए बीते कुछ साल फिल्मों के हिसाब से अच्छे नहीं गुजरे हैं. ऐसे में सलमान को अपनी मोस्ट पॉपुलर स्पाई थ्रिलर 'टाइगर 3' (Tiger 3) से काफी ज्यादा उम्मीदें रहेंगी. गौर करें 'टाइगर 3'की रिलीज डेट के बारे में तो यशराज फिल्म्स की ओर से एलान पहले ही किया जा चुका है कि सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. हालांकि फिल्म रिलीज डेट अभी तय नहीं कई गई है.


यह भी पढ़ें- Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है 'फैमिली एंटरटेनर', लेकिन है वन टाइम वॉच