Pathaan Controversy: 'दीपिका पादुकोण की ड्रेस छोड़िए', 'बेशर्म रंग' गाने में लाखों का है शाहरुख खान का लुक
Besharam Rang Controversy: शाहरुख खान की पठान का पहला गाना 'बेशर्म रंग' इन दिनों विवादों में है. गाने में दीपिका पादुकोण की ड्रेस पर मचे बवाल के बीच किंग खान ने बहुत महंगी शर्ट पहनी है.
SRK Look In Pathaan Besharam Rang Song: फिल्म 'पठान' (Pathaan) के पहले सॉन्ग बेशर्म रंग (Besharam Rang) को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के संग इस गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की औरेंज कलर की ड्रेस को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस गाने की कई राजनेता और फिल्मी सितारे आलोचना कर चुके हैं. इस बीच अब हम आपको बताने जा कुछ ऐसे फैक्ट जो इस गाने में विवादित मानी जा रही दीपिका पादुकोण की ड्रेस से आपका ध्यान हटा देगी और शाहरुख खान के लुक की ओर आकर्षित करेगी.
'बेशर्म रंग' गाने में शाहरुख खान ने पहनी इतनी महंगी शर्ट
बीते 12 दिसंबर को शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज किया गया है. इस गाने में दीपिका पादुकोण ने अपने बिकिनी लुक्स से तहलका मचा दिया है. हालांकि गाने के एक सीन में दीपिका ने औरेंज कलर की बिकिनी पहनी है, जिस पर विवाद छिड़ा हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार 'बेशर्म रंग' गाने के इस सीन में शाहरुख खान ने भी ब्लैक कलर की फ्लोरल शर्ट पहन रखी है. जिसकी कीमत 8 हजार 194 रुपये है.
इतना ही नहीं गाने के इसी विवादित सीन में किंग खान जो स्निकर शूज पहन रखे हैं, उनका प्राइज 1 लाख 10 हजार 677 रुपये है. इसके अलावा 'बेशर्म रंग' में शाहरुख के आइबान के टाइटैनियम फ्रेम मॉडल के सनग्लासेज पहने हुए हैं, जोकि 500 डॉलर यानी 41 हजार 210 रुपये है. ऐसे में अब आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की दीपिका के लुक पर तो ऐसे ही बवाल मचा हुआ है, जबकि असली चर्चा तो शाहरुख खान के इस लाखों के लुक पर होनी चाहिए.
क्यों छिड़ा 'बेशर्म रंग' पर विवाद
'पठान' (Pathaan) के 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) गाने को लेकर मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि- 'पठान के इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग का मजाक बनाया है. इसके साथ ही गाने को बेशर्म रंग नाम दिया गया है, जोकि बर्दाश्त के काबिल नहीं है. अगर मेकर्स की ओर से इस गाने के सीन्स में बदलाव नहीं किया गया तो मध्य प्रदेश में पठान की रिलीज को लेकर विचार किया जाएगा.' नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के बाद से 'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने पर नया विवाद खड़ा हो गया है.