Shah Rukh Khan ने कम उम्र में ही खो दिए थे पेरेंट्स, बोले- मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी
Shah Rukh Khan on Parents: शाहरुख खान ने बहुत कम उम्र में अपने पेरेंट्स को खो दिया था. एक्टर ने बताया था कि उनके पास कहीं जाने के लिए कोई जगह नहीं थी.
Shah Rukh Khan on Parents: शाहरुख खान ने हाल ही में अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर रिएक्ट किया है. शाहरुख ने बताया कि उन्होंने बहुत कम उम्र में अपने पेरेंट्स को खो दिया था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और अपने दृढ़ निश्चय से सक्सेस पाई.
जब शाहरुख के पेरेंट्स का हो गया था निधन
Global Freight Summit में बात करते हुए शाहरुख ने बताया कि जब वो 14 साल के थे उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. और जब 24 के लिए हुए तो उन्होंने मां को खो दिया.
शाहरुख ने कहा- 'मैं जब यंग था मेरे पेरेंट्स चले गए थे. मेरे पास कहीं जाने के लिए जगह नहीं थी. मेरे साथ मेरी बहन थी. हम दोनों इस दुनिया में रह गए थे. एक दिन सुबह मुझे ये एहसास हुआ कि मेरे पेरेंट्स कहीं तो होंगे और मैं उनसे फिर से कभी तो मिलूंगा. वो आसमान में सितारा बन गए और मैं उनसे एक बार तो मिलूंगा. मुझे को लगा कि कही तो मेरे पेरेंट उनके बारे में टेंशन में होंगे कि हे भगवान मेरे 24 साल के बच्चे पर क्या बीत रही होगी जिसके पास खाने को कुछ नहीं है? फिर मैंने निश्चय किया कि मैं उन्हें कभी निराश नहीं करूंगा.'
View this post on Instagram
आगे शाहरुख ने कहा- 'मैंने कड़ी मेहनत शुरू की, मैंने ये ठान लिया था कि मुझे सक्सेसफुल बनना है. मैं नहीं चाहता कि मेरे पेरेंट्स को बुरा लगे. मैं सफल होंगा और उनसे कहूंगा कि मैं अच्छा कर रहा हूं. आप गिल्ट फील मत करो कि आप लोग जल्दी चले गए. अब में अच्छे तरीके से अपने बच्चों के लिए दृढ़ निश्चय हूं कि उनकी लाइफ हेल्दी रहे. उन्हें खुश होना चाहिए. तीनों बहुत खूबसूरत हैं और प्यारे और मेहनती हैं.'
बता दें कि शाहरुख को इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता है. उनकी फिल्मों करोड़ों में कमाई करती हैं.