Shah Rukh Khan Security: जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद पिछले हफ्ते शाहरुख खान को Y+ कैटेगिकी की सुरक्षा दी गई थी. दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने सुपरस्टार की लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियों की एक लिखित शिकायत मिलने के बाद उनकी सुरक्षा स्तर को Y+ कैटेगिरी में अपग्रेड करने के आदेश पारित किए थे.  


वहीं मुंबई के एक थिएटर में सुपरस्टार को पहली बार अपनी Y+ सुरक्षा टीम के साथ स्पॉट किया गया. किंग खान ‘कुछ कुछ होता है’ के 25 साल पूरे होने पर इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग देख रहे फैंस को सरप्राइज करने के लिए करण जौहर और रानी मुखर्जी के साथ पहुंचे थे


Y+ सिक्योरिटी के साथ पहली बार स्पॉट हुए SRK
बता दें कि शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म कुछ कुछ होता है को 25 साल पूरे हो गे हैं. इसका जश्न मनाने के लिए मुंबई में फिल्म मेकर करण जौहर ने फैंस के लिए तीन स्पेशस स्क्रीनिंग होस्ट की थी. एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में शाहरुख कड़ी सुरक्षा के बीच अपने घर मन्नत से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. एक्टर इस दौरान अपना कार में बैठेते हुए नजर आते हैं और इसके बाद उनकी सिक्योरिटी टीम उन्हें घेर लेती है. वहीं जब वह थिएटर में थे, तो हर जगह सिक्योरिटी गार्ड्स को देखा गया, जो यह सुनिश्चित कर रहे थे कि फैंस के साथ बातचीत के दौरान सुपरस्टार सुरक्षित रहें.


 





स्पेशल नाइट के लिए शाहरुख ब्लैक कलर के आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे. करण जौहर भी ब्लैक आउटफिट में ही नजर आए जबकि रानी ने बेज कलर की साड़ी पहनी थी.


 






'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद SRK को मिली जान से मारने की धमकी
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में यह खबर आई थी कि 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद शाहरुख को जान से मारने की धमकियां दी गई थीं. उनकी दो फिल्मों की सफलता को देखते हुए खुफिया रिपोर्ट में कहा गया था कि शाहरुख की जान को खतरा काफी बढ़ गया है.


स्पेशल आईजीपी, वीआईपी सुरक्षा, दिलीप सावंत द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था, “सिने अभिनेता शाहरुख खान को हाल ही में आसन्न और संभावित खतरों के मद्देनजर, सभी यूनिट कमांडरों से रिक्वेस्ट है कि वे तत्काल प्रभाव से अगली हाई लेवट कमिटी की सिफारिश और रिव्यू कमिटी के फैसले तक उनकी यात्रा/इंगेजमेंट के दौरान और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में रहते हुए उन्हें पेमेंट बेसिस पर सुरक्षा के एस्कॉर्ट स्केल के साथ Y+ प्रोवाइड करें.”


शाहरुख आपनी सिक्योरिटी का खर्च खुद उठाएंगें
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था में हर समय शाहरुख खान के साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड के रूप में छह पुलिस कमांडो शामिल रहेंगे. सुरक्षा दल एमपी-5 मशीन गन, एके-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल से लैस होंगे. उनके आवास पर भी हर समय चार आर्म्ड पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. शाहरुख अपनी सुरक्षा का खर्च उठाएंगे.


ये भी पढ़ें: -Jawan Box Office Collection Day 39: छठे हफ्ते में भी ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, 39वें दिन भी SRK की फिल्म ने की करोड़ों में कमाई, जानें कलेक्शन