Shah Rukh Khan Mannat Video: 'जवान' की सक्सेस के बीच मन्नत के टेरिस पर बच्चों संग चिल करते दिखे शाहरुख खान, देखें ये वायरल वीडियो
Shah Rukh Khan Mannat Video: जवान की सक्सेस के बीच शाहरुख खान अपने बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दिए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है.
![Shah Rukh Khan Mannat Video: 'जवान' की सक्सेस के बीच मन्नत के टेरिस पर बच्चों संग चिल करते दिखे शाहरुख खान, देखें ये वायरल वीडियो Shah Rukh Khan Mannat House Video King khan chilling with his children suhana khan and aaryan khan Shah Rukh Khan Mannat Video: 'जवान' की सक्सेस के बीच मन्नत के टेरिस पर बच्चों संग चिल करते दिखे शाहरुख खान, देखें ये वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/fcfd1bfa12f198d2aafc3c8217376fc81694688056059851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Mannat House Video: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों 'जवान' का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. 7 सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' दुनिया भर में तहलका मचा रही है. 75 करोड़ की शानदार ओपनिंग के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.
75 करोड़ की शानदार ओपनिंग के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. वहीं 'जवान' की सक्सेस के बीच किंग खान को अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए गया है.
मन्नत के टेरिस पर अपने बच्चों संग चिल करते दिखे शाहरुख खान
हाल ही में शाहरुख खान के फैन पेज ने मन्नत का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख अपने बड़े बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान संग मन्नत के टेरिस पर चिल करते हुए दिखे.
#Jawan spotted at Mannat 🔥♥️#ShahRukhKhanpic.twitter.com/VlV3ucMYOt
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) September 13, 2023
हालांकि, यह वीडियो काफी दूर से लिया गया है, इसलिए इस बात का पता लगाना मुश्किल है कि वीडियो में सुहाना है या गौरी खान है. वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
जवान ने कमाए इतने करोड़
'जवान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने 7 दिनों के अंदर 366.08 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है. हर कोई फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग देख उनका मुरीद बन चुका है.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी हुए शाहरुख के फैन
वहीं हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी ‘जवान’ की तारीफ करते हुए नजर आए हैं. सीएम ने कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म देखी नहीं है, लेकिन जवान की काफी तारीफ सुनी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘फिल्म में जैसे शाहरुख खान कहते हैं कि कोई वोट मांगने आए तो धर्म के नाम पर वोट मत देना..जाति के नाम पर वोट मत देना. बल्कि जब भी कोई वोट मांगने आए तो उससे सवाल करो कि क्या आप मेरे बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे. मेरा परिवार बीमार है तो अच्छा इलाज का इंतजाम करोगे. तो ऐसा ही होना चाहिए.’
अरविंद केजरीवाल ने आगे ये भी कहा कि आज 75 साल के बाद भी देश में एक ही पार्टी ऐसी है जो ठोक बजा कर ये बात कहती है कि आप हमें वोट दो..क्योंकि हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे और ऐसा कहने वाली सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है.
ये भी पढ़ें: 'बेटे को हाथ लगाने से पहले...' डायलॉग स्क्रिप्ट का नहीं था हिस्सा, Jawan के डायलॉग राइटर ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)